News Room Post

Neetu Kapoor: नीतू कपूर के क्रिप्टिक पोस्ट के बाद कटरीना कैफ की मां का करारा जवाब, कहा- वैसी ही इज्जत दूं जो..

Neetu Kapoor: नीतू कपूर ने कुछ दिन पहले एक स्टोरी लगाई थी जिसमें लिखा कि 'सिर्फ इसलिए कि किसी ने आपको 7 साल तक डेट किया है इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं हैं कि वो आपसे शादी करेगा। मेरे अंकल ने 6 साल तक डॉक्टरी की पढ़ाई की, लेकिन आज वो डीजे हैं।' अब नीतू कपूर के इस पोस्ट के बाद हर किसी को लगा कि ये इन्होंने रणबीर के एक्स के लिए लगाया है।

नई दिल्ली। रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ वैसे तो दोनों ही अपनी लाइफ में अब खुश हैं लेकिन एक समय था जब दोनों की लव स्टोरी परवान चढ़ी हुई थी। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद थी लेकिन बाद में दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया और दोनों की राहें अलग हो गई। अब इसी बीच रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर इन दिनों अपने एक पोस्ट को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं। अब लोगों ने उनके एक इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर उन्हें आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया हैं।

नीतू कपूर के पोस्ट से लोगों ने उन्हें घेरा

दरअसल, नीतू कपूर ने कुछ दिन पहले एक स्टोरी लगाई थी जिसमें लिखा कि ‘सिर्फ इसलिए कि किसी ने आपको 7 साल तक डेट किया है इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं हैं कि वो आपसे शादी करेगा। मेरे अंकल ने 6 साल तक डॉक्टरी की पढ़ाई की, लेकिन आज वो डीजे हैं।’ अब नीतू कपूर के इस पोस्ट के बाद हर किसी को लगा कि ये इन्होंने रणबीर के एक्स के लिए लगाया है। आपको बता दें कि रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ दोनों को ही डेट किया है। अब इसी बीच कैटरीना की मां का एक पोस्ट जो कि काफी सुर्खियां बटोर रहा हैं।

कैटरीना की मां का करारा जवाब

कैटरीना की मां सुजैन टरकुअट ने अब एक पोस्ट साझा की हैं, जो कि काफी वायरल हो रहा हैं। सुजैन ने एक बुक के पन्ने को शेयर किया हैं जिसमें लिखा हैं कि ‘ मुझे इस तरह पाला गया है कि मैं एक दरबान को भी वैसी ही इज्जत दूं जो एक सीईओ को।’ अब सुजैन के इस पोस्ट के बाद हर सुजैन की तारीफ कर रहा हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए लिखा एक सटीक जवाब, और जैसी माँ वैसी बेटी.. बस आप दोनों के लिए प्यार और सम्मान। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि और आपने अपने बच्चों में भी यही संस्कार डाला है। वास्तव में यह उन चीजों में से एक है जो मुझे केके का इतना सम्मान करती है।

Exit mobile version