नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल फ़िलहाल अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की सक्सेस का आनंद ले रहे हैं। फिल्म के कास्ट विक्की कौशल और सारा अली खान ने फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्की कई बार अपनी पत्नी कैटरीना कैफ और अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में खुल कर बात करते नजर आए। इस दौरान विक्की ने अपनी मैरिड लाइफ के कई सीक्रेट्स भी मीडिया के सामने उजागर किए। अभी हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्की ने बताया था कि कैटरीना संग उनकी शादी ‘पराठा वेड्स पेनकेक’ जैसी है।
कैट को पसंद है सासू मां के हाथ का पराठा
विक्की कौशल से हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान पूछा गया कि कैटरीना इतनी फिटनेस फ्रीक हैं तो क्या उन्हें भी पराठे पसंद है? इस पर विक्की ने कहा कि कैटरीना को विक्की के मां के हाथ के बने पराठे पसंद हैं। विक्की ने ये भी कहा कि- ”हमारी शादी पराठा वेड्स पेनकेक है। दोनों एक ही हैं। उन्हें पेनकेक्स पसंद है और मुझे पराठा। उन्होंने आगे कहा- कैटरीना भी पराठा खाती हैं। उन्हें मेरी मां के हाथ के पराठे पसंद है।”
लव और अरैंज्ड मैरिज पर बोले विक्की
इंटरव्यू में विक्की से पूछा गया कि आप लोगों को लव मैरिज करने की एडवाइस देंगे या अरैंज्ड मैरिज? इस पर विक्की ने जवाब दिया ”’प्यार जरूरी है। शादी लव या अरैंज्ड हो सकती है। समझदारी और प्यार की भावना जरूरी है। आपको समझना होगा कि आप अलग इंसान हैं और आपका पार्टनर अलग है। एक कपल के तौर पर आपको समझदारी दिखानी होगी। मुझे हमेशा उनकी हर बात सही नहीं लग सकती और न उन्हें मेरी हर बात सही लग सकती हैं। अगर आप दोनों में समझदारी है तो लव या अरैंज्ड मैरिज से फर्क नहीं पड़ता। परिवार और आप खुश रहने चाहिए बस।”