News Room Post

Vicky-Katrina Wedding: ऋतिक रोशन के गाने के साथ शुरू हुई कैटरीना की संगीत सेरेमनी, सामने आया आतिशबाजी का Video

kat vikki

नई दिल्ली। बॉलीवुड की कमली गर्ल कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की शादी की रस्में जारी है। दोनों की ये ग्रेंड और स्पेशल शादी राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में हो रही है। बीते दिन संगीत सेरेमनी की हुई जिसकी शुरूआत काफी धमाकेदार थी। इस दौरान के कई वीडियोज सामने आए हैं जिनमें पटाखें और लेजर लाइटों को देखा जा सकता है। इस दौरान फोर्ट को काफी सजाया हुआ देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखकर आपका भी उत्साह सातवें आसमान पर पहुंचने वाला है।

ऋतिक के गाने से शुरू हुआ इवेंट

विक्की-कैट की शादी से पहले सामने आए इस वीडियो में रेजर लाइट्स से जगमगाते बरवाड़ा फोर्ट की खूबसूरती को देखते ही ये साफ हो जाता है कि ये शादी एक दम शाही होगी। लाइट्स से जगमगाते बरवाड़ा फोर्ट में संगीत सेरेमनी की शुरूआत ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर’ के गाना ‘घुंघरू’ बज रहा है से होती है। वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सैरेमनी की शुरूआत कितनी धमाकेदार हुई होगी। वहीं दूसरे वीडियो में बरवाड़ा फोर्ट के पास जमकर आतिशबाजी होती हुई दिखाई दे रही है।


रणबीर कपूर के गानों से परहेज

कई मीडिया रिपोटर्स में दावा किया गया है कि संगीत सेरेमनी में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के एक्स बॉयफ्रेंड रहे रणबीर कपूर के गानों को न चलाने के लिए कहा गया है। इवेंट मैनेजर्स को इसे लेकर काफी सख्त हिदायत दी गई है कि गलती से भी रणबीर कपूर के गानों को न चलाया जाए।


इस गाने पर परफॉर्म करेगा कपल

कहा जा रहा है विकी कौशल और कैटरीना कैफ अपनी इस संगीत सेरेमनी को खुद और लोगों के लिए यादगार बनाना चाहते हैं ऐसे में वो पिछले कई हफ्तों से कई गानों पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि विकी कौशल और कैटरीना कैफ दोनों ही फिल्म ‘सिंह इज किंग’ के रोमांटिक गाने ‘तेरी ओर’ पर परफोर्मेंस देंगे इसके साथ ही और कई रोमांटिक सांग में डांस करेंगे।


इवेंट में फोन की नो एंट्री

कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी से जुड़े किसी भी फंक्शन में मेहमानों को फोन ले जाने की इजाजत नहीं हैं। ऐसे में बहुत कम ही चांसेज हैं कि मेहंदी या फिर दूसरी इनसाइड फोटोज या फिर वीडियो सामने आएंगी। हाल ही में विकी और कटरीना के मेहमानों के लिए बनाए गए वेलकम नोट की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी। उस वेलकम नोट में ये साफ-साफ लिखा था कि लोग अपने फोन को होटल के कमरे में ही छोड़कर आए।

Exit mobile version