नई दिल्ली। टीवी की दुनिया में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के कल के एपिसोड में अपने देखा कि रोमिल को इंटरनेट पर सेक्’स से जुड़ी चीज़ें सर्च करता देख अनुपमा और अनुज अंकुश को रोमिल को सेक्’स एजुकेशन देने की बात करते हैं। तो दूसरी तरफ डिंपी एक डांस फेस्टिवल में गई है जहां उसकी मुलाकात एक अनजान शख्स से होने वाली है। इधर अनुज और अनुपमा काव्या की गोदभराई की तैयारियों में बीजी हैं, जिसे देखकर मालती देवी को जलन हो रही है। तो चलिए अब जानते हैं शो के आज के एपिसोड की कहानी…
काव्या की गोदभराई
अनुपमा के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा काव्या की गोदभराई की तैयारी में बीजी हैं। मालती देवी उनसे कहती हैं कि गोदभराई की तैयारियां तो वहीं होनी चाहिए जहां गोदभराई हो रही है। इस पर अनुपमा कहती है कि- ‘बात सही है लेकिन शाह हाउस में हैं कौन, मिस्टर शाह बीमार है, बा-बापूजी-बुजुर्ग हैं, तोषु-किंजल वीजा की भागदौड़ में हैं और काव्या खुद की गोदभराई की तैयारी खुद तो करेगी नहीं।’ मालती देवी फिर कहती है कि-‘अनुज के ऑफिस का काम कैसे होगा फिर’ जिसपर अनुज जवाब देता है कि- ‘मेरा ऑफिस है और मुझे बिजनेस करना आता है।’ इसके बाद अनुज अनुपमा से कहता है कि- ‘मैंने तुम्हारे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं, तुम्हें जो भी यूज करना होगा गिफ्ट्स के लिए कर लेना।’ ये सुनकर मालती देवी चिढ़ जाती है और मन में सोचती है कि- ‘पहले तो सिर्फ अनुपमा को वनराज की चिंता थी अब मेरे बेटे को भी है। मैं अपने बेटे को उसके पैसे ऐसे लुटाने नहीं दूंगी।’
किंजल-तोषु को अनुपमा का करारा जवाब
इसके बाद अनुपमा शाह हाउस जाती है और बा को सारी तैयारियां बताती है। बा बहुत खुश होती है और उसका शुक्रिया करती है। जिसपर अनुपमा कहती है कि आप ये मत कहिये मैं और अनुज आपके ही बच्चे हैं और मैं हमेशा आपके साथ हूं। बा-बापूजी और अनुपमा बात कर ही रहे होते हैं कि तोषु और किंजल आ जाते हैं। अनुपमा उन्हें थोड़ा वक़्त निकालकर फंक्शन में आने को कहती है। इसके बाद अनुपमा कहती है कि- ‘तुमलोग परी को घर पर छोड़ कर क्यों जाते हो, बा-बापूजी और काव्या कितना करेंगे, परिवार की जिम्मेदारी नहीं उठानी कम से कम अपनी बेटी की तो उठाओ।’ जिसपर तोषु गुस्सा होता है और अनुपमा को कहता है- ‘पहले तो दिन भर परी-परी करते थे, अब हमारी परी हो गई, कितने डबल स्टैंडर हैं मम्मी।’
तोषु की बातें सुनने के बाद अनुपमा तोषु-किंजल को सुनाती है। वो कहती है- ‘परिवार का करोगे तो परिवार करेगा। भाई के ख़ूनी के खिलाफ गवाही नहीं दी। छोड़कर जा रहे। साथ देना नहीं। तो परिवार का साथ क्यों चाहिए।’ इसके बाद अनुपमा किंजल से कहती है कि- ‘ तुझसे तो मुझे ये उम्मीद बिलकुल नहीं थी। जब तू मां बनने वाली थी तो काव्या ने तेरे लिए कितना कुछ किया था। मैं नहीं थी तेरे पास पर काव्या थी और अब तू क्या कर रही है।’ अनुपमा तोषु-किंजल को फटकार लगाती है और कहती है कि- ‘विदेश जाने से पहले परिवार के साथ अगर फंक्शन मनाना हो तो आ जाना।’
अनुपमा बा को देगी अपने कंगन
शो के आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि बा अनुपमा के सामने अपने कंगन उतारती है और कहती है कि ये वो काव्या को देगी क्योंकि उसके पास अब देने के लिए यही बचा है। इसके बाद अनुपमा जबरदस्ती अपने कंगन बा को पहनाएगी। मालती देवी बा के हाथों में अनुपमा के कंगन देख लेगी। अब मालती देवी इस बात को लेकर क्या बवाल करती है, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।