News Room Post

Aamir Khan Daughter Wedding Reception Video: बॉलीवुड पार्टियों से बनायी दूरी लेकिन बेटी आयरा की शादी में पहुंचा पूरा बॉलीवुड

नई दिल्ली। आमिर खान की बेटी आयरा खान ने बीते 10 जनवरी को उदयपुर में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी की थी। इससे पहले 3 जनवरी को आयरा और नुपुर ने अपनी शादी रजिस्टर करवाई थी। लगभग 10 दिनों तक चलने वाली इस शाही शादी के बाद बीती रात मुंबई के ताज होटल में आयरा और नुपुर की शादी का शाही रिसेप्शन रखा गया, जिसमें देश की कई नामचीन हस्तियों जैसे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी से लेकर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और इंडस्ट्री के दबंग सलमान खान से लेकर क़्वीन कंगना रनौत तक सबने शिरकत की। तो चलिए आपको दिखाते हैं आमिर खान की बेटी आयरा खान और दामद नुपुर शिखरे की वेडिंग रिसेप्शन की इनसाइड फोटोज और वीडियोज।

आयरा और नुपुर के वेडिंग रिसेप्शन में मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ पहुंचे। ब्लैक साड़ी में नीता एफर्टलेसली ब्यूटीफुल लगीं। बता दें कि अंबानी परिवार आमिर खान के करीबियों में से एक है। मुकेश अंबानी आयरा और नुपुर की मैरिज रजिस्टर सेरेमनी में भी पहुंचे थे।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान अपनी फोरेवर लेडी लव गौरी खान के साथ अपने दोस्त आमिर खान की बेटी के रिसेप्शन में पहुंचे। शाहरुख खान और गौरी ने आमिर खान और उनकी समधन के साथ कई फोटोज भी क्लिक करवाए। SRK ने गले मिलकर आमिर को बधाई दी। इस दौरान शाहरुख थ्री पीस सूट में हैंडसम हंक लग रहे थे और कहना गलत नहीं होगा कि 58 की उम्र में भी शाहरुख़ बॉलीवुड में आज के हॉट हीरोज को कड़ी टक्कर देते हैं।

ऐसा बहुत कम होता है जब बॉलीवुड के तीनों सुपरस्टार खान एक छत के नीचे हों लेकिन इस बार अगर मौका दोस्त आमिर की बेटी के रिसेप्शन का हो तो भाईजान को आना पड़ेगा न। जी हां, शाहरुख़ खान के अलावा इंडस्ट्री के दबंग सलमान खान भी इस रॉयल सेरेमनी में पहुंचे। जहां सलमान खान हमेशा की तरह डैपर नजर आये।

लोगों को हैरानी तो तब हुई जब इस रिसेप्शन में कंगना रनौत पहुंची। जी हां, आमिर खान ने बॉलीवुड को हमेशा आड़े हाथों लेने वाली कंगना रनौत को भी न्योता भेजा था और इस न्योते पर कंगना खुद आईं भी और बेहद हसीन बनकर आईं कि सबकी निगाह उन्हीं पर जाकर टिक गईं।

विंटेज एक्ट्रेसेस सायरा बानू, हेमा मालिनी और रेखा ने भी इस रिसेप्शन में शिरकत की। जहां रेखा अपनी सहेली हेमा को चूमती नजर आईं।

इस पार्टी में रेखा जी तो आई हीं उनके पीछे-पीछे जया बच्चन भी पहुंची। जया ने अपनी बेटी श्वेता नंदा के साथ इस पार्टी में शिरकत की।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इस रिसेप्शन में पहुंचे।

टीवी के जेठालाल यानी दिलीप जोशी अपनी रियल लाइफ दया यानी अपनी पत्नी के साथ इस रिसेप्शन में पहुंचे। जहां पैपराजी ने उनसे पूछा-”बबिता जी कहां है?” इस पर दिलीप जोशी ने हंसते हुए कहा ”अपने घर पर।”

रैंचो की बेटी की शादी हो और राजू न आये ऐसा तो मुमकिन नहीं हैं। जी बिलकुल, शरमन जोशी भी यहां अपनी पत्नी के साथ पहुंचे।

बॉलीवुड के ”एनिमल” रणबीर कपूर ने जहां इस पार्टी में डैपर एंट्री ली। वहीं कैटरीना कैफ के एंट्री लेते हीं सबकी निगाहें उन्ही पर जा टिकी। एक्ट्रेस पेस्टल लहंगे में बला की खूबसूरत लग रहीं थीं।

सुष्मिता सेन यहां अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और बेटी रेने के साथ पहुंची।

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने भी इस रिसेप्शन में ग्लैमरस एंट्री ली।

Exit mobile version