News Room Post

Yash Net Worth In Hindi: KGF के रॉकी भाई को है लग्जरी गाड़ियों का शौक, 6 करोड़ के आलिशान डुप्लेक्स मकान के हैं मालिक

नई दिल्ली। KGF: चैप्टर 1 और KGF: चैप्टर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बदौलत साउथ से लेकर हिंदी तक में अपनी धाक ज़माने वाले साउथ सुपरस्टार यश आज जिस मुकाम पर हैं यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। शायद बेहद कम लोग जानते हैं कि यश का असली नाम नवीन कुमार गौडा है और यश के पिता का नाम अरुण कुमार है जो कर्नाटक राज्य परिवहन निगम में एक बस ड्राइवर के रूप में काम किया करते थे। बेहद ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले यश ने साल 2004 में इंडस्ट्री में कदम रखा था। इन 20 सालों में यश ने इंडस्ट्री में खूब यश कमाया, नाम बनाया, शोहरत कमाई, वो सबकुछ हासिल किया जो उनके जैसे निम्न परिवार से ताल्लुक रखने वाले एक साधारण से व्यक्ति के लिए महज स्वप्न मात्र है। यश ने इतने सालों में अपनी अदाकारी से करोड़ों रूपये कमाए हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं साउथ सुपरस्टार यश की टोटल नेटवर्थ के बारे में।

एक फिल्म के लिए करोड़ो वसूलते हैं फीस

KGF: चैप्टर 1 और KGF: चैप्टर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके साउथ सुपरस्टार यश एक फिल्म के लिए लगभग 25 से 30 करोड़ रूपये फीस के तौर पर चार्ज करते हैं।

कई ब्रांड्स को करते हैं प्रमोट

एडवर्टिजमेंट्स से भी यश की तगड़ी कमाई है। एक्टर कई ब्रांड्स का एंडोरसमेंट्स भी करते हैं। फ्रीडम, पेप्सी मेक्रोमैन जैसे कई ब्रांड्स को यश प्रमोट करते नजर आते हैं। इन ब्रांड्स के प्रमोशन के लिए यश 60 लाख रूपये तक चार्ज करते हैं।

गाड़ियों के हैं शौक़ीन

सुपरस्टार यश लग्जरी गाड़ियों के बेहद शौक़ीन हैं। एक्टर के पास 5 करोड़ की रेंज रोवर समेत, मर्सिडीज बेंज, BMW, ऑडी और पजेरो जैसी लग्जरियस गाड़ियां हैं। यश बंगलौर स्थित एक बेहद आलिशान डुप्लेक्स मकान के भी मालिक हैं, जिसकी कीमत 6 करोड़ बताई जाती है। इसके अलावा यश ”Villain” नाम की खुद की एक कंपनी भी ओन करते हैं। कुल मिलाकर आज के डेट में साउथ सुपरस्टार यश की टोटल नेटवर्थ लगभग 65 करोड़ रूपये है।

Exit mobile version