News Room Post

“नून-रोटी खाएंगे जिंदगी संग बिताएंगे..”, अनंत-राधिका के मिलन उत्सव में खेसारी लाल यादव का जलवा

Khesari Lal Yadav arrived at the wedding celebration of Anant Ambani and Radhika Merchant: खेसारी के फैंस भी सिंगर को अंबानी वेडिंग के उत्सव में देख काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- कुछ और कहो एक मिडिल क्लास इंसान की उपलब्धि ये है.. सराहनीय। एक दूसरे ने लिखा-बिहारी किसी से कम है का

नई दिल्ली।  अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक को देखा गया लेकिन शादी में भोजपुरी स्टार्स ने भी शिरकत की और अपनी सिंगिंग से रंग जमाया। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रिसेप्शन में पवन सिंह को लॉलीपॉप गाते हुए देखा गया,जबकि अब मिलन उत्सव में खेसारी लाल यादव पहुंचे और उन्होंने मीडिया के सामने शानदार पोज दिए। सिंगर के ठीक है…बोलते ही वहां शोर हो गया।


खेसारी लाल यादव ने दिए पोज

खेसारी लाल यादव भोजपुरी का बड़ा नाम हैं और उनके गाने आए दिन हिट साबित होते हैं। अब एक्टर को  मिलन उत्सव में देखा गया, जहां वो क्रीम कलर की शेरवानी में दिखे। एक्टर ने अपने लुक को पूरा करने के लिए चश्मा भी लगाया। खेसारी को देखते ही वहां मौजूद मीडिया मे गाना गाने की अपील की तो खेसारी ने अपना फेमस सॉन्ग ठीक है गाया। उन्होंने गाया- छत्तीसगढ़ से हुए हैं फरार..अब छपरा लौट कर न जाएंगे..नून-रोटी खाएंगे जिंदगी संग बिताएंगे..ठीक है!..। एक्टर को गाना गाते देख वहां हुटिंग होनी शुरू हो गई। खेसारी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।


एक बिहारी सब पर भारी

खेसारी के फैंस भी सिंगर को अंबानी वेडिंग के उत्सव में देख काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- कुछ और कहो एक मिडिल क्लास इंसान की उपलब्धि ये है.. सराहनीय। एक दूसरे ने लिखा-बिहारी किसी से कम है का। एक अन्य ने लिखा- खेसारी भैया जी लव यू। एक दूसरे ने लिखा- खेसारी लाल यादव जब अंबानी के घर गए तो सब जय बिहार बोल रहा था… यह वर्तमान बिहार है। काम की बात करें तो खेसारी लाल यादव का नया गाना मजनुआ के भाड़ा से रिलीज हुआ है, जो सावन का शिव गीत है।

 

Exit mobile version