नई दिल्ली। देश भर में इस वक्त गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है। कोई बप्पा को घर लेकर आ रहा है तो कोई घर से विदा कर रहा है। ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के घर भी बप्पा बिराजे हैं और कई दिन से उनकी पूजा अर्चना चल रही है। आए दिन खेसारी और उनके बेटे बप्पा से जुड़ी फोटोज पोस्ट करते रहते हैं। अब खेसारी ने बप्पा को अपने घर से विदा कर दिया है इस मौके पर खेसारी और उनकी पत्नी चंदा भी काफी दुखी नजर आए।तो चलिए जानते हैं कि कैसे खेसारी ने बप्पा को घर से विदाई दी है।
बप्पा को दी विदाई
ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के बेटे ऋषभ भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उनका खुद का एक सोशल मीडिया पेज है। ऋषभ सोशल मीडिया पर अपने परिवार से जुड़ी हर जानकारी शेयर करते हैं। अब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की है,जिसमें खेसारी लाल यादव बाकी लोगों के साथ बप्पा को उठाते दिख रहे हैं, और उन्हें गाड़ी में बैठा रहे हैं। इस दौरान सभी लोग एक दूसरे पर रंग भी डाल रहे हैं और पटाखे फोड़ रहे हैं। खेसारी और उनकी पत्नी चंदा बप्पा की आरती करती हैं लेकिन बाद वहां मौजूद सभी लोग डांस करते है। सभी लोग हंसते-डांस करते बप्पा को विदाई दे रहे हैं।
14 सितंबर को हो रही रिलीज
एक दिन पहले ही खेसारी ने घर में हवन भी करवाया था। इसका वीडियो भी ऋषभ ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। बता दें कि खेसारी के बेटे ऋषभ को सोशल मीडिया पर 214 हजार लोग फॉलो करते हैं। काम की बात करें तो खेसारी लाल की फिल्म रंग दे बसंती अब डिजीटली रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म 14 सितंबर, सुबह 06:30 बजे एसआरके म्यूजिक पर रिलीज होगी। अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो अब फ्री में देख सकते हैं।