News Room Post

खेसारी लाल यादव ने उड़ाया गर्दा, लेकर आए हरमुनिया सॉन्ग

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में सिंगर्स की कमी नहीं है। आए दिन कुछ न कुछ रिलीज होता रहता है जो सोशल मीडिया पर कोहराम मचा देता है। इन सिंगर्स में खेसारी लाल यादव का नाम सबसे पहले आता है जो लगभग हर दुसरे दिन कुछ नया लेकर आते हैं। अब खेसारी का नया गाना हरमुनिया रिलीज हो गया है और फैंस को खूब पसंद भी आ रहा है। तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।

नए गाने के साथ खेसारी का जलवा

खेसारी का नया गाना हरमुनिया को आज की यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, जिसमें एक्टर हरमुनिया बजकर अपनी हिरोइन को पटाने में लगे हैं। गाने में खेसारी श्रुति राव के साथ दिख रहे हैं और बहुत प्यारे लग रहे हैं। गाने में दोनों की भयंकर केमिस्टी दिख रखी है। सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही गाने ने गर्दा उड़ा दिया है। हर कोई गाने को खूब पसंद कर रहा है। हर सेकंड के साथ गाने पर व्यूज आ रहे हैं।बात जाने की करें तो गाने को खेसारी लाल यादव ने गया है और फीमेल आवाज खुशी कक्कड़ की है। गाने के लिरिक्स कृष्ण बेदर्दी ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक आर्य शर्मा का है ।


वायरल हुआ गाना

खेसारी ने गाने को शेयर करते हुए लिखा- पप्पी रिवार्ड्स के यूट्यूब चैनल पर आज रिलीज हो रहा लेटेस्ट गाना हरमुनिया। देखना न भूलिएगा। फैंस भी गाने को खूब पसंद कर रही है। एक यूजर ने लिखा – खेसारी का हर गाना वायरल गाना होता है और ये गाना मिलियन में जायेगा. जय ही खेसारी की। एक अन्य ने लिखा – खेसारी की मुकाबले कोई सिंगर भोजपुरी में नहीं हैं। वो हमारे भोजपुरी का नाम रोशन कर रहे हैं। पोस्ट के नीचे आपको ऐसे कमेंट देखने को मिल जाएंगे।

Exit mobile version