News Room Post

एक साथ दो हसीनाओं संग बोल्ड रोमांस कर रहे खेसारी लाल यादव, वीडियो ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

नई दिल्ली। खेसारी लाल यादव को भोजपुरी इंडस्ट्री का ट्रेंडिंग स्टार कहा जाता है। उनका कोई भी गाना हो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। रील वीडियोज से लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स तक पर खेसारी के गाने ट्रेंड करने लगते हैं। खेसारी लाल यादव जितने अच्छे सिंगर हैं उतने ही बेहतरीन एक्टर भी हैं। खेसारी के नए गानों से लेकर पुराने गानें तक सोशल मीडिया पर आए दिन छाये रहते हैं। ऐसे में अब एक बार फिर खेसारी यादव का एक गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस गाने का नाम है Bhataar Maja Bahari Marbe Kari और इस गाने ने यूट्यूब पर व्यूज के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। तो चलिए बताते हैं विस्तार से।

एक साथ दो हसीनाओं संग खेसारी का रोमांस

खेसारी लाल यादव का जो वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हो रहा है दरसअल, ये वीडियो उनकी सात साल पुरानी सुपरहिट फिल्म ”ज्वाला Jwala” के गाने ”भतार मजा बाहरी Bhataar Majaa Bahari” का है। इस गाने के वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे खेसारी लाल यादव एक साथ दो-दो हसीनाओं संग बोल्ड रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

इस गाने के वीडियो में खेसारी के साथ तनुश्री और शीतल नजर आ रहीं हैं। खेसारी इन हसीनाओं के चंगुल में हैं और बारी-बारी दोनों ही लड़कियों संग रोमांस का मजा भी लेते नजर आ रहे हैं।

गाने ने मचाई धूम

बता दें कि खेसारी लाल यादव के इस गाने ”भतार मजा बाहरी”  ने यूपी-बिहार समेत पूरे देश में धूम मचा रखी है। इस गानें को अब तक यूट्यूब पर 228 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलो चुके हैं। वहीं गाने के वीडियो को 510K लोगों ने लाइक किया है। बता दें कि ”भतार मजा बाहरी” गाने को खेसारी लाल यादव और सरोदी ने मिलकर गाया है। गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि गाने का म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है। तो अगर आपने अभी तक खेसारी लाल यादव का ये सुपरहिट सॉन्ग नहीं सुना है तो जरूर सुनिए। क्योंकि इस गाने को सुनते ही आप इसपर थिरकने को मजबूर हो जाएंगे।

Exit mobile version