नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग सुपरस्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव का एक इंटरव्यू इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में खेसारी यादव एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के ऊपर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बातचीत में खेसारी ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के ऊपर ऐसी बात कह दी है जिससे उनके फैंस भी काफी शॉक हैं। दरअसल, हाल ही में खेसारी यादव शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नजर आए थे। इस दौरान एक्टर ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर अपनी पत्नी चंदा देवी को लेकर एक हैरान करने वाला बयान दिया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…
खेसारी का बयान:
दरअसल, इस पॉडकास्ट में जब शुभांकर मिश्रा ने खेसारी से पूछा कि – ”अगर उनकी पत्नी को किसी और से लगाव हो गया, तो क्या वह उनके साथ रिश्ता रखते?” इसपर खेसारी यादव ने कहा कि- ”मेरी पत्नी कोई द्वापर युग की नहीं ह, बल्कि कलयुग की पत्नी है” आगे खेसारी कहते हैं कि- ”आज जिस जगह पर खेसारी हैं अगर वहां उनकी पत्नी होती तो उनके भी अफेयर होते।”
आगे खेसारी से सवाल किया गया कि- ”फिल्म इंडस्ट्री में जितनी भी शादीशुदा महिलाएं हैं, क्या उनके अफेयर नहीं होते?” इसपर खेसारी ने कहा- ”किसी जानवर के साथ अगर 4-5 महीने रहो तो उससे भी प्यार हो ही जाता है।” बता दें कि खेसारी यादव ने साल 2006 में चंदा देवी से शादी की थी। एक्टर के दो बच्चे भी हैं। हालांकि खेसारी का नाम भोजपुरी जगत की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। एक समय था जब भोजपुरी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ भी खेसारी के अफेयर की ख़बरें सुर्ख़ियों में रहा करती थीं।
बता दें कि खेसारी यादव ने फिल्मों में आने से पहले ही चंदा देवी से शादी कर ली थी। खेसारी की बेटी कृति यादव भोजपुरी जगत की फ़ीमस चाइल्ड आर्टिस्ट हैं और उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड भी मिल चुका है।