News Room Post

ये किस हसीना को महंगा लहंगा दिलवा रहे खेसारी लाल यादव, वीडियो देखकर हॉल में मच गया हंगामा

नई दिल्ली। खेसारी लाल यादव को भोजपुरी सिनेमा का ट्रेंडिंग सुपरस्टार कहा जाता है। खेसारी यादव ने बहुत ही कम दिनों में इंडस्ट्री में अपना बड़ा नाम बना लिया है। खेसारी का कोई भी गाना हो आते ही यूट्यूब से लेकर हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो जाता है। खेसारी की एक झलक पाने के लिए फैंस बेक़रार नजर आते हैं। ऐसे में इन दिनों खेसारी लाल यादव का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर अपनी प्रेमिका को लहंगा दिलवाते हैं और फिर अपना दुखड़ा सुनाते हैं कि कैसे उनको ये लहंगा इतना महंगा पड़ा है!! तो चलिए जानते हैं पूरा माजरा विस्तार से…

वायरल हो रहा खेसारी का वीडियो

खेसारी लाल यादव का जो वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, ये वीडियो उनके गाने ”लहंगा पड़ी महंगा Hungama Pura Hall Me” का है। ये गाना खेसारी लाल यादव की सुपरहिट फिल्म ”हसीना मान जाएगी” का है। ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। उस वक़्त भी ये गाना लोगों के सिर चढ़ कर बोला था और अब एक बार फिर से ये गाना यूपी से लेकर बिहार तक तहलका मचा रहा है।

वीडियो 100 मिलियन पार

खेसारी लाल यादव के इस गाने ”लहंगा पड़ी महंगा Hungama Pura Hall Me” को खेसारी लाल यादव ने गाया है। जबकि इस गाने का म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू ने दिया है और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने को यूट्यूब पर अबतक 104 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

गाने के वीडियो में आप देख सकते हैं बार में कैसे खेसारी डांसर के साथ पहले तो खूब रोमांस और रोमांटिक अटखेलियां करते नजर आते हैं, फिर इसके बाद खेसारी डांसर के साथ एकदम अपने रापचिक स्टाइल में कदम से कदम मिलाकर जबरदस्त डांस करते नजर आते हैं।

Exit mobile version