नई दिल्ली। भोजपुरी जगत के सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव अपने गानों के लिए जाने जाते हैं।उनके गाने आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं।हाल ही में खेसारी लाल यादव का नया गाना ड्राइवर अभी नया बा रिलीज हुआ है जिसमें वो चिलम पीकर बाबा की भक्ति कर रहे हैं। इससे पहले उनका नथुनिया-2 भी आया था लेकिन अब एक्टर अपने गाने या फिल्म की वजह से नहीं बल्कि राजनीति को लेकर चर्चा में आ गए हैं। एक्टर की एक फोटो से यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि खेसारी जल्द ही चुनाव लड़ सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि पोस्ट में क्या खास है।
पवन सिंह के बाद खेसारी भी लगाएंगे दांव
खेसारी लाल यादव ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है जिसमें वो सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ दिख रहे हैं और फ्रेम में अखिलेश यादव के बेटे भी दिख रहे हैं। एक्टर ने कैप्शन में लिखा- बड़े भईया आ बाबू के साथ ई मुलाकात खास रहल! फोटो सामने आने के बाद फैंस खेसारी और अखिलेश यादव की भर-भर के तारीफ कर रहे हैं लेकिन कुछ यूजर्स का कहना है कि खेसारी भी पवन सिंह की तरह राजनीति में उतर रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव हैं नजदीक
एक यूजर ने लिखा- लोकसभा फिक्स बा खेसारी भईया। एक दूसरे यूजर ने लिखा- वाह भैया बहुत खूब..जय समाजवाद। एक अन्य ने लिखा- जय समाजवाद जय अखिलेश यादव जय खेसारीलाल यादव जी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आज दोनों समाजवादी शेर फिर एक साथ हैं। बता दें कि खेसारी लाल यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साथ भी मीटिंग कर चुके हैं, जिसके बाद से कयास तेज हैं कि खेसारी बिहारी विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं।