नई दिल्ली। खेसारी लाल यादव आज भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग सुपरस्टार हैं। एक्टर का कोई भी गाना हो आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है। एक्टर की कोई भी फिल्म हो भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर वो हिट की गारंटी बन जाता है। तो वहीं अक्षरा सिंह भी आज भोजपुरी जगत की टॉप मोस्ट एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। अक्षरा के भी लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं जो उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह और खेसारी का एक पुराना वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खेसारी और अक्षरा खुल्लम-खुल्ला रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अक्षरा और खेसारी का खुल्लम-खुल्ला रोमांस:
अक्षरा सिंह और खेसारी लाल का जो वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो है इस वीडियो में जंगल के बीचो-बीच अक्षरा सिंह और खेसारी यादव एक-दूसरे संग रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। कभी खेसारी अक्षरा को अपनी बाहों में भरते हुए नजर आ रहे हैं तो कभी एक्ट्रेस को चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। कभी खेसारी अक्षरा की कमर को कसकर पकड़ लेते हैं तो कभी उन्हें अपनी गोद में उठा लेते हैं।
बता दें कि ये वीडियो साल 2015 में आई खेसारी लाल और अक्षरा सिंह की सुपरहिट फिल्म ”हीरो नंबर 1” के ब्लॉकबस्टर गाने ”सटला पे मिली बड़ा माजा” का है। इस वीडियो ने रिलीजिंग के इतने सालों बाद एक बार फिर पूर्वांचल में धूम मचा दिया है। वीडियो को यूट्यूब पर अबतक 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
इस गाने को खेसारी लाल यादव और कल्पना ने मिलकर गाया है। गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू ने दिया है। इस गाने को WAVE म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था।