नई दिल्ली। सावन का पावन महीना आते ही खेसारी लाल यादव बैक टू बैक बोलबम गाने रिलीज कर रहे हैं। एक्टर ने हाल ही में पूरी दुनिया के बॉस नाम का गाना रिलीज किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। इससे पहले उन्होंने ड्राइवर नया बा बोलबम गाना रिलीज किया था। दोनों ही गानों को फैंस पसंद कर रहे हैं लेकिन अब एक्टर की नई फिल्म ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। एक्टर की नई फिल्म का पहला लुक सामने आ गया है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म का नाम क्या है और फिल्म में क्या खास है
लेटेस्ट फिल्म का फर्स्ट लुक जारी
खेसारी लाल यादव की नई फिल्म श्री 420 का पहला लुक रिलीज हो चुका है जिसमें खेसारी लाल यादव एक ठग बने हैं। फिल्म की टैग लाइन है- ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे हमने ठगा नहीं। फिल्म में खेसारी के साथ मधु शर्मा दिख रही हैं। फिल्म में एक्टर एक नहीं बल्कि दो-दो हिरोइन के साथ रोमांस करने वाले हैं और उन्हें ठगने भी वाले हैं। ये फिल्म गोविंदा, करिश्मा कपूर और तब्बू की फिल्म साजन चले ससुराल वाला फील दे रही हैं।
ट्रेलर की डिमांड करते फैंस
फिल्म का पहला लुक ही इतना शानदार है कि अब फैंस फिल्म के ट्रेलर की डिमांड कर रहे है।एक यूजर ने लिखा- सुपर डुपर हिट फिल्म होने वाली है, एक बार रिलीज होने दो..बस हिल जाएंगे। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आखिरकार ख़ेसारी सर अपनी पुरानी कॉमेडी अंदाज़ में देखेंगे..मजा आने वाला है। एक अन्य ने लिखा- अरे वाह..फुल ऑन मजेदार मसाला कॉमेडी फिल्म होने वाली है। बता दें कि फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा मधु शर्मा, श्वेता महरा, संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, श्रद्धा नवल, शैलेश मिश्रा, निशा गुप्ता, अलीशा शर्मा, उमाकांत राय, राहुल श्रीवास्तव, सोनू पांडे, चंदन कश्यप, तवी तिवारी भी दिखने वाले हैं।