News Room Post

Khesari lal New Ram Bhajan: ‘राम से राष्ट्र है’, प्राण प्रतिष्ठा के बाद खेसारी लाल का नया राम भजन, सुन मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप

नई दिल्ली। अयोध्या में भव्य मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) हो चुकी है। 22 जनवरी 2024 का वो ऐतिहासिक दिन सभी सनातनियों और रामभक्तों के लिए किसी दिवाली से कम नहीं था। जब प्रभु श्रीराम 500 सालों के बाद भव्य राम मंदिर में विराजमान हो गए। इस वक्त पूरा देश राममय हो चुका है। वहीं प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) से पहले देश के अलग-अलग हिस्सों के कलाकार अपने तरीके से राम भजनों को गाकर दर्शकों के अंदर जोश भरने का काम कर रहे थे। अब राम भजन की बात हुई है तो भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) कहां पीछे रहने वाली थी। भोजपुरी कलाकारों ने भी अपनी-अपनी आवाज में राम भजनों को गाया और राम भक्ति में लीन हो गए। अब जब भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है, तो भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक और नया राम भजन ‘राम से राष्ट्र है’ (Ram Se Rashtra Hai) रिलीज किया गया है। ‘राम से राष्ट्र है’ भजन ऐसे समय में आया है जब पूरा देश राम भक्ति में लीन है जिसके कारण इस राम गीत को जनता का बेशुमार प्यार मिल रहा है।

‘राम से राष्ट्र है’ (Ram Se Rashtra Hai) को अपनी आवाज खेसारी लाल यादव ने दी है और इसके गाने के लिरिक्स को मशहूर लेखक कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं। बता दें कि कृष्णा बेदर्दी सालों से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने लाजवाब कामों के लिए जाने जा रहे हैं। वहीं इस बेहतरीन राम गीत ‘राम से राष्ट्र है’ को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है। इस राम गीत की बात करें तो इसके वीडियो को प्रोपर शूट नहीं किया है बस गाने को रिकॉर्ड किया गया है और गाने के रिकॉर्डिंग के दौरान ही खेसारी और अन्य लोगों को शूट कर लिया गया, जिसे खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

वैसे लोग वीडियो से ज्यादा इस सुंदर राम गीत को सुनना पसंद कर रहे हैं। इस गाने में अयोध्या के साथ साथ काशी और मथुरा का भी जिक्र किया गया है, जिससे दर्शकों के मन में एक नया जोश भर गया है। इस अत्यंत सुंदर भजन की लोकप्रियता का अनुमान आप इससे लगा सकते हैं कि रिलीज के मात्र कुछ घंटों में ही 4 लाख से ज्यादा लोग इसको सुन चुके हैं।



बता दें कि इससे पहले भी खेसारी लाल यादव की नई अपकमिंग फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का गाना ‘राम जी की जय हनुमान जी की जय’ गाने ने चारों ओर तहलका मचा दिया था और जिसे गाया था फेमस सिंगर दलेर मेहंदी ने। वहीं एक बार फिर खेसारी अपने इस नए राम गीत के जरिए जनता का प्यार प्राप्त कर रहे हैं। खेसारी लाल के बारे में आपको बताएं तो ये ऐसे कलाकारों में शामिल हैं जो आइटम गानों के साथ साथ भक्ति के गीत भी आसानी से गा लेते हैं और इसी वजह से पूर्वांचल समेत पूरे देश में इनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है।

Exit mobile version