नई दिल्ली । भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव आज इतना बड़ा नाम बन गया है जिसे किसी पहचान की जरूरत नहीं है। खेसारी लाल यादव हमेशा अपने फैन्स और चाहने वालों का ख्याल रखते हैं और इसी कारण उनका आए दिन कोई न कोई नया गाना रिलीज होता रहता है। तो इसी सिलसिले को जारी रखते हुए खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘पतरी कमर’ आज रिलीज हुआ है। खेसारी के इस नए गाने में ऐसा क्या है जो लोगों को इतना पसंद आ रहा है आइए आपको इस खबर के माध्यम से बताते हैं।
ट्रेंडिंग स्टार के नाम से फेमस खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘पतरी कमर’ आज आराध्या फिल्म्स नाम के एक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। बता दें खेसारी लाल का जब भी कोई नया गाना रिलीज होता है तो उसे जनता का इतना प्यार मिलता है जिससे कुछ ही घंटो में वो वायरल हो जाता है। तो ये नया गाना भी उसी वायरल होने की दिशा में आगे बढ़ता ही जा रहा है। खैर, इस नए गाने ‘पतरी कमर’ में खेसारी लाल के साथ इंडस्ट्री में आई नई कलाकारा कृति वर्मा दिख रही हैं। इस सुंदर अदाकारा के डांस और हॉटनेस का ही कमाल है की गाने में खेसारी भैया इन पर लट्टू बने फिर रहे हैं। गाने में कृति वर्मा ने ब्लैक साड़ी में मानो पूरी महफिल ही लूट ली, तो खेसारी लाल यादव भी ब्लैक आउटफिट में कमाल के लग रहे हैं। दोनों ही कलाकारों की बॉन्डिंग भी गजब की लग रही है। बता दें खेसारी लाल बैक टू बैक हिट गाने दिए जा रहे हैं। इससे कुछ दिन पहले रिलीज हुए खेसारी लाल के कई गाने जैसे ‘भउजी लेंगे लेंगे’, ‘पातर तिरिया’ अपना धमाल मचा चुके हैं।
वहीं इस गाने के गायक खुद खेसारी लाल यादव हैं और इनका साथ फिलहाल भोजपुरी की एकमात्र सुपरस्टार फीमेल सिंगर शिल्पी राज ने दिया है। इस गाने के लिरिक्स की बात करें तो इसे अपने कलम के जादू से अखिलेश कश्यप ने पिरोया है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर आर्य शर्मा है। वैसे इस नए गाने ‘पातर तिरिया’ को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं वो भी कुछ ही घंटों में। तो इससे आप खेसारी लाल और भोजपुरी गानों के क्रेज का अंदाजा लगा ही सकते हैं।