News Room Post

पत्नी चंदा और बेटे ऋषभ संग समय बिताते खेसारी लाल यादव, शेयर की अलग लुक के साथ फोटोज

Khesari Lal Yadav wife chanda yadav: फैंस भी परिवार की फोटो देखकर फूले नहीं समा रहे हैं।एक यूजर ने लिखा- छोटका से ज्यादा सुंदर खेसारी सर ही लग रहे है। एक अन्य ने लिखा-शानदार...जबरदस्त....जिंदाबाद...। एक दूसरे यूजर ने लिखा-बवाल पिक है...बाप और बेटे की

नई दिल्ली। भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव अपने गानों से आए दिन छाए रहते हैं क्योंकि एक्टर के बैक टू बैक गाने जो रिलीज होते हैं।हाल ही में सिंगर का टिकुलिया जान मारे और हल्का साउंड जैसे गाने रिलीज हुए हैं लेकिन अपने काम और घर को कैसे बैलेंस रखना है..ये बात खेसारी लाल यादव से सीखना चाहिए,क्योंकि वो जितना काम पर फोकस करते हैं, उतना परिवार पर भी करते हैं। अब एक्टर नए अवतार के साथ अपने परिवार के साथ नजर आए हैं।


लाइमलाइट से परिवार को दूर रखते हैं खेसारी

खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देव भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और पारिवारिक पोस्ट शेयर करती हैं। अब चंदा देवी ने खेसारी और अपने बेटे के साथ प्यारी सी फोटो शेयर की है,जिसमें खेसारी एक फौजी के रूप पर दिख हैं।  इतना ही नहीं खेसारी लाल के बेटे ऋषभ भी फौजी के अवतार में दिख रहे हैं। दोनों बाप-बेटे बहुत ही प्यारे लग रहे है। फोटो में सिंपल  अवतार में चंदा देवी भी दिख रही हैं। बता दें कि चंदा देवी ने हमेशा ही खेसारी लाल यादव का बहुत साथ दिया है और परिवार को पूरी तरह से संभाला है। चंदा लाइमलाइट से बहुत दूर रहती हैं। खुद खेसारी भी परिवार को मीडिया की नजरों से दूर रखते हैं।


फूले नहीं समा रहे फैंस

फैंस भी परिवार की फोटो देखकर फूले नहीं समा रहे हैं।एक यूजर ने लिखा- छोटका से ज्यादा सुंदर खेसारी सर ही लग रहे है। एक अन्य ने लिखा-शानदार…जबरदस्त….जिंदाबाद…। एक दूसरे यूजर ने लिखा-बवाल पिक है…बाप और बेटे की। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि खेसारी ने अपनी फिल्म रंग दे बसंती में फौजी का रोल प्ले किया था।फिल्म रंग दे बसंती में खेसारी के साथ रति पांडे दिखी थी और फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पांस मिला था।

Exit mobile version