News Room Post

आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही खेसारी लाल यादव की फिल्म डंस, फैंस से की खास गुजारिश

Khesari Lal Yadav's film Dans today release: फिल्म में खेसारी लाल यादव माफिया बने हैं और फिल्म में उन्होंने भरपूर एक्शन किया है। एक्टर को बचपन में अपने माता-पिता परिवार को खोना पड़ता है जिसके बाद वो बदले की आग में जलते हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव का जलवा आज सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाला है क्योंकि आज एक्टर की फिल्म डंस रिलीज हो रही हैं और इस बात की जानकारी खुद खेसारी लाल यादव ने फैंस को दी हैं। अभी तक फिल्म का ट्रेलर,टीजर और सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं और आज फैंस एक्टर की फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर में जा सकते हैं।   एक्टर ने रिलीज से पहले फैंस से खास गुजारिश की है तो चलिए जानते हैं कि फिल्म में क्या खास है।


आज रिलीज हो रही फिल्म

खेसारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो फैंस को फिल्म के रिलीज के बारे में बता रहे हैं। एक्टर ने अपने फैंस से फिल्म की टिकट बुक करने के लिए कहा है। एक्टर ने कैप्शन में लिखा- तो दिल थाम कर बैठिए, तहलका मचाने आ रही है “डंस”! 21 फरवरी को देखिए धमाकेदार अंदाज में…मस्ती, एक्शन और धमाल का तड़का लगने वाला है! अभी अपनी टिकट बुक करें!…। बता दें कि फिल्म की तो फिल्म में खेसारी के अलावा श्वेता सेन, शाहवर अली भी दिख रही हैं। जबकि फिल्म का डायरेक्ट धीरज ठाकुर ने किया है और फिल्म के निर्माता सुधीर सिंह, जितेंद्र सिंह और इंद्रेश बहादुर सिंह हैं।

दमदार है ट्रेलर

फिल्म में खेसारी लाल यादव माफिया बने हैं और फिल्म में उन्होंने भरपूर एक्शन किया है। एक्टर को बचपन में अपने माता-पिता परिवार को खोना पड़ता है जिसके बाद वो बदले की आग में जलते हैं। एक्टर माफिया बनकर उन सभी लोगों का खात्मा करते हैं जिन्होंने उनके परिवार की जान ली थी। माफिया बने खेसारी लाल यादव एक्शन के साथ खेसारी रोमांस करते भी दिखेंगे। बता दें कि इससे पहले डंस का टीजर और पोस्टर दोनों ही रिलीज हो चुके हैं। जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिला था।

Exit mobile version