नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव सिनेमाघर से लेकर सोशल मीडिया पर छाने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। एक्टर कभी अपने गानों तो कभी रील को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं लेकिन अब एक्टर की नई फिल्म का नया गाना सोशल मीडिया पर कोहराम मचा है और घंटे भर में ही गाने पर लाखों व्यूज आ चुके हैं। ये गाना खेसारी की अपकमिंग फिल्म का है,जिसका अभी तक सिर्फ टीजर ही रिलीज हुआ है तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।
12 लाख के पास पहुंचा गाना
खेसारी की फिल्म डंस का पहला एक्सक्लूसिव गाना तोर दिल हमरा में धड़केला रिलीज हो गया है। गाने को आज सुबह ही ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन प्रा. लिमिटेड पर रिलीज किया गया है। गाने में खेसारी श्वेता सेन से अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि जैसे हमारे दिल में तुम्हारा दिल धड़कता है, वैसे क्या तुम्हारे दिल में मेरा दिल धड़कता है। हालांकि एक्ट्रेस का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है। गाने में खेसारी का राउडी अवतार दिख रहा है। गाना सुनने में काफी अच्छा है और फैंस भी गाने को पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक गाने पर 12 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
माफिया बने खेसारी
इस गाने से पहले डंस का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में खेसारी ऐसे शख्स का रोल प्ले कर रहे हैं, जिसने बचपन में अपने पूरे परिवार मरते हुए देखा है। खेसारी बड़े होकर अपने परिवार की मौत का बदला लेते हैं और माफिया बनते हैं। हालांकि अभी ट्रेलर रिलीज होने में काफी समय हैं। फैंस भी टीजर देखने के बाद ट्रेलर रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। काम की बात करें तो डंस के अलावा खेसारी की फिल्म अपराधी भी लाइन में है,जिसका पोस्टर और टीजर आ चुका है।