News Room Post

38 साल की उम्र में खेसारी लाल यादव की फिटनेस उड़ा देगी होश, फैंस ने बताया भोजपुरी डॉन

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव को अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग टैलेंट के लिए भी जाना जाता है।सिंगर के गाने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा देते हैं,जबकि फिल्में मिलियन में व्यूज लेकर आती हैं। अब एक्टर की फिटनेस देखकर सबके होश उड़ गए हैं। फैंस भी खेसारी लाल यादव का नया अवतार देखकर दांतों तले उंगुलियां दबा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि खेसारी का लेटेस्ट फोटो में क्या खास है।


खेसारी का जिम लुक

खेसारी लाल यादव अपने गानों के लिए जाने-जाते हैं। आए दिन एक्टर के नए गाने सामने आते हैं लेकिन अब खेसारी की फिटनेस ने सबका दिल जीत लिया है। एक्टर ने अपने इंस्टा पर एक फोटो डाला जिसमें वो अपने बाइसेप्स फ्लैक्स कर रहे हैं। फोटो में एक्टर के चेहरे पर गजब का कॉन्फिडेंट भी दिख रहा है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- मेरे दीवानों मुझे पहचानों…….। फैंस भी एक्टर का लुक देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।


फैंस कर रहे तारीफ

एक यूजर ने लिखा- एक खेसारी सब पर भारी। एक दूसरे यूजर ने लिखा-खेसारी भाई के आस पास कवनो न टिकी रे..भोजपुरी के डॉन हैं भईया। एक अन्य ने लिखा-सब विरोधियों की नींद उड़ गई है। फोटो के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।

 

 

Exit mobile version