नई दिल्ली।भोजपुरी जगत के सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव की गाने तो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं लेकिन कल से एक्टर की लेटेस्ट फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया है। फिल्म गॉड फादर का ट्रेलर कल रिलीज कर दिया गया। फैंस को इस बारे में कुछ बताया नहीं गया था और ट्रेलर अचानक ही यूट्यूब पर डाल दिया गया लेकिन फिर भी फैंस को ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है और व्यूज के मामले में भी ट्रेलर सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है और फैंस का क्या कहना है।
ट्रेलर में क्या है खास
फिल्म में खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह दिख रहे हैं। फिल्म एक्शन और रोमांस से भरी है। हर फिल्म में खेसारी का यंग अवतार देखने को मिला है लेकिन इस फिल्म में खेसारी और यामिनी दोनों ग्रे हेयर के साथ बुढ़ापे में एक्शन करते दिख रहे हैं। यामिनी साउथ इंडियन लड़की का रोल प्ले कर रही हैं। दोनों पहले सैटल होने का सोचते हैं और फिर बाद में बच्चा। लेकिन खेसारी के बच्चे उन्हें ही घर से बाहर का रास्ता दिखा देते हैं। फिल्म में खेसारी का डबल रोल है लेकिन उसमें भी ट्विस्ट है। खबर लिखे जाने तक ट्रेलर पर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
3 मिलियन पार पहुंचा ट्रेलर
एक यूजर ने तारीख कर लिखा- ई टेलर ह बाबू पिक्चर अभी बाकी है..खेसारी लाल यादव गर्दा उड़ाने के लिए तैयार हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जिया करेजा आज ता हमनी के डबल खुशी मिल गई..मजा आ गया ट्रेलर देखकर। एक अन्य ने लिखा- भोजपुरी इंडस्ट्री में एक ही कलाकार हैं जो भोजपुरी इंडस्ट्री को सबसे अलग लेवल तक ले जाता हैं वो हैं खेसारी लाल यादव।