नई दिल्ली। खेसारी लाल यादव भोजपुरी जगत के ट्रेंडिंग स्टार हैं। खेसारी यादव की यूपी-बिहार में जबरदस्त लोकप्रियता देखने को मिलती है। खासकर युवाओं में खेसारी यादव को लेकर खासा क्रेज देखने को मिलता है। खेसारी लाल यादव का कोई भी गाना हो आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है। ऐसे में आज खेसारी यादव का एक और गाना ”बाबू के बाबू’‘ रिलीज कर दिया गया है। तो चलिए जानते हैं क्या है गाने में खास:
खेसारी का नया गाना:
खेसारी लाल यादव का नया गाना ”बाबू का बाबू” आज यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस गाने ने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचाना शुरू कर दिया है। इस गाने को खेसारी लाल यादव ने खुद गाया है जबकि गाने के वीडियो में निशा पांडे नजर आ रही हैं। गाने के लिरिक्स रॉकी राज पांडे ने लिखे हैं जबकि गाने का संगीत गौरव विशाल सिंह ने दिया है। इस गाने को टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।
खेसारी लाल यादव के इस गाने को रिलीज हुए अभी चंद घंटे ही हुए हैं लेकिन इतने में ही ये गाना इंटरनेट पर वायरल हो गया है और देखते ही देखते गाने को 24 घंटे से भी कम समय में यूट्यूब पर 1.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज प्राप्त हो चुके हैं।
अब खेसारी के इस गाने को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- ”जितना भाई खेसारी भैया का गाना सुन रहे हैं कृपया अनुरोध है कि ये गाना को ट्रेडिंग में भेजें।” एक अन्य यूजर ने लिखा है- ”खेसारी भाईया मजा आ गया गाना सुन के खेसारी के चहाने वाले फैस हाजरी लगये शुभकामनाएं खेसारी सुपर स्टार ट्रेनिंग खेसारी भाईया बाबू तोहरा के बाबू भाईल बा इस गाने का इंतजार था।” एक दूसरे यूजर ने लिखा है- ”मेरे तरफ से खेसारी भैया को फुल सपोर्ट है।”