News Room Post

आते ही धूम मचा रहा खेसारी लाल यादव का नया गाना “गजबे कमर”, फैंस भी हुए कायल

Khesari Lal Yadav's new song "Gajbe Kamar": एक यूजर ने लिखा- जब भी कोई खेसारी भैया का गाना आता है सबसे पहले सर्च करते हैं वो चाहे भक्ति गाना हो या भोजपुरी गाना हो और सबसे बड़ी बात है की हम खेसारी भैया का बहुत बड़ा फैन भी हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव अपने गानों से जाने जाते हैं।एक्टर का लगभग हर गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। खेसारी भी अपने फैंस को खुश करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं और आए दिन कुछ न कुछ नया लेकर आते हैं।  अब एक्टर का एक और नया गाना दस्तक देने के लिए तैयार है..। गाना सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है और गाने पर रील तक बनने लगी हैं, तो चलिए जानते हैं कि खेसारी का नया गाना कौन सा है और फैंस को पसंद आ रहा है।


गजब का है गाना

खेसारी के नए गाने का नाम है गजबे कमर..।जिसे कुछ मिनट पहले ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। एक्टर गाने में एक्ट्रेस रानी की कमर की तारीफ करते दिख रहे हैं।दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग दिख रही हैं। रानी भी पहली बार खेसारी के साथ दिखी हैं और वाकई गजब लगी हैं। इस गाने को खेसारी और शिल्पी राज ने गाया है। खेसारी और शिल्पी के गाने तो वैसे ही फैंस को खूब पसंद आते हैं। अब सोशल मीडिया पर गाने को रिस्पांस मिलना भी शुरू हो गया है। फैंस गाने की खूब तारीफ कर रहे हैं।

फैंस दे रहे अच्छा रिस्पांस

एक यूजर ने लिखा- जब भी कोई खेसारी भैया का गाना आता है सबसे पहले सर्च करते हैं वो चाहे भक्ति गाना हो या भोजपुरी गाना हो और सबसे बड़ी बात है की हम खेसारी भैया का बहुत बड़ा फैन भी हैं । एक  दूसरे यूजर ने लिखा-जलवा है ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का..जय हो..। एक अन्य ने लिखा- मंदिर बिना पुजारी के भोजपुरी बिना खेसारी के अधूरा है..। वहीं फैंस खेसारी की रंग दे बसंती फिल्म की भी तारीफ कर रहे हैं। दरअसल फिल्म को अभी यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।

Exit mobile version