News Room Post

रात के 10 बजते ही बेबस हुए खेसारी लाल यादव, अपनी हिरोइन के साथ किया तड़कता-भड़कता रोमांस

नई दिल्ली। भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव को अपनी फिल्मों से ज्यादा गानों के लिए जाना जाता है। सिंगर हर तरह के गानों से फैंस का दिल जीत लेते हैं। सिंगर ने सावन के महीने में बाबा के नई सॉन्ग भी रिलीज किए लेकिन अब एक्टर ने इतना तड़कता भड़कता गाना रिलीज किया है कि देखने वालों की सांसे रूक जाए। गाने के रिलीज हुए मात्र एक ही दिन हुआ है और गाना सोशल मीडिया पर कोहराम मचा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।

खेसारी और श्वेता का बोल्ड रोमांस

खेसारी लाल यादव ने कल अपना बोल्ड गाना हद कs दी राजा जी रिलीज कर दिया है,जिसमें वो एक्ट्रेस श्वेता सिंह के साथ रोमांस कर रहे हैं। गाने में खेसारी श्वेता के साथ रोमांस करने के लिए मचल रहे हैं, जबकि श्वेता खेसारी के ओवर प्यार से थोड़ा परेशान हो गई हैं। गाने में खेसारी अपनी बैचेनी दिखाते हैं कि कैसे 10 बजते ही वो बेबस हो जाते हैं और खुद पर उनका काबू नहीं रहता है, वहीं श्वेता खेसारी के बेताबी देखकर उन्हें थोड़ा शांत रखने के लिए कह रही हैं। गाना बहुत सिजलिंग और बोल्ड है। इस गाने को खेसरी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है।


8 लाख के पार जा चुका है गाना

गाना लिखे जाने तक गाने पर 8 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और फैंस भी गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-
मंदिर बिना पुजारी के और भोजपुरी बिना खेसारी के फीका लगता हैं भाई लोग। एक अन्य ने लिखा-भोजपुरी का इतिहास रचने वाला सिंगर खेसारी लाल यादव है। एक दूसरे ने लिखा-गर्व से कहो हम बिहारी है जय हो भोजपुरी समाज। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो फिलहाल खेसारी लाल यादव अपनी फिल्म श्री 420 की शूटिंग में बिजी हैं।

Exit mobile version