News Room Post

1 दिन में खेसारी लाल यादव की रंग दे बसंती ने यूट्यूब पर उड़ाया गर्दा, मिलियन पार पहुंचे व्यूज

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव सिनेमाघर से लेकर सोशल मीडिया पर छाने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं।एक्टर की फिल्म रंग दे बसंती का बोलबाला सिनेमाघरों में भी देखने को मिला और अब फिल्म यूट्यूब पर भी गर्दा उड़ा रही है। फिल्म ने एक ही दिन में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इतना ही नहीं खुद खेसारी लाल यादव ने लाइव आकर फैंस से फिल्म को लेकर अपील की है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने अपनी फिल्म को लेकर क्या कहा है।

 

यूट्यूब पर छा गई फिल्म

एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती यूट्यूब पर कल यानी 14 सितंबर को रिलीज हो चुकी है और 1 ही दिन में फिल्म ने यूट्यूब पर नया रिकॉर्ड बना लिया है। फिल्म को 3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।वहीं खेसारी ने फैंस से अपील की है कि वो फिल्म को ज्यादा से ज्यादा प्यार दें। उन्होंने कहा कि फिल्म एसआरके चैनल पर रिलीज हो चुकी है, और जितना प्यार फिल्म को सिनेमाघरों में दिया…उतना ही प्यार फैंस फिल्म को यूट्यूब पर भी दें।

खेसारी का है डबल रोल

एक्टर के पोस्ट पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं।एक यूजर ने लिखा-बहुत प्यारा फिल्म है भैया देख लीजिए और फिल्म को हिट बनाए। एक दूसरे यूजर ने लिखा-आप लोग अपना प्यार और स्नेह दीजिए की यादव में कितना दम है। एक अन्य ने लिखा-बहुत इमोशनल फिल्म है दिल छू लिया। बात अगर फिल्म की करें तो फिल्म में खेसारी ने एक सैनिक का रोल प्ले किया है और उनके साथ लीड रोल में रति पांडे भी दिखी हैं। फिल्म में खेसारी का डबल रोल है। वहीं फिल्म की कास्ट में  डायना खान, अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी समेत कई स्टार्स हैं।

Exit mobile version