News Room Post

पारूल संग खेसारी लाल यादव का धुंआ-धुंआ कर देने वाला रोमांस, सामने आया सिजलिंग टीजर

Khesari Lal Yadav new song: एक यूजर ने लिखा-  शानदार हिट गाना राही 2025 ट्रेंडिंग स्टार भैया। एक दूसरे यूजर ने लिखा- 1 दिन में 10 मिलियन ले जाना है..भईया लोग गाना हमार भोजपुरी से आवाता। एक अन्य ने लिखा- भोजपुरी किंग खेसारी लाल यादव का मुकाबला करने के लिए लोगों को दूसरा जन्म लेना पड़ेगा

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के जाने माने स्टार खेसारी लाल यादव का कोई मुकाबला नहीं है। एक्टर बैक टू बैक हिट गाने देने का गूदा रखते हैं। एक्टर के गाने शादी और पार्टियों की जान होते हैं और फैंस उनके गानों पर खूब सारा प्यार भी लुटाते हैं। अब एक्टर के नए गाने का टीजर सामने आ चुका है जिसमें वो नई हिरोइन पारूल के साथ रोमांस कर रहे हैं और सब कुछ धुंआ-धुंआ कर दिया है। बता दें कि गाने के साथ एक्टर की फिल्म भी आ रही है जिसका पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है तो चलिए जानते हैं कि एक्टर के नए गाने में क्या खास है।


पारूल के साथ खेसारी का रोमांस

खेसारी लाल यादव के नए गाने का नाम है- शाम है धुंआ-धुंआ। गाने के लिरिक्स है- ऐ रानी तुम बन जाए पानी की मछली और हम बन जाए कछुआ..शाम है धुंआ-धुंआ..। गाने में पारूल और खेसारी की केमिस्ट्री दमदार दिख रही है और दोनों ही माहौल को धुंआ-धुंआ कर रहे हैं। टीजर को शेयर कर खेसारी ने लिखा- ‘Shaam Hai Dhuan Dhuan’ के टीज़र अब रिलीज हो गइल बा! इंतजार खतम करे के तइयारी कर लीं – पूरा गाना काल्हु आवत बा। बता दें कि फूल गाना कल रिलीज किया जाएगा और फैंस को इस गाने का बेसब्री से इंतजार है।


यूजर्स को मजेदार लगा टीजर

एक यूजर ने लिखा-  शानदार हिट गाना राही 2025 ट्रेंडिंग स्टार भैया। एक दूसरे यूजर ने लिखा- 1 दिन में 10 मिलियन ले जाना है..भईया लोग गाना हमार भोजपुरी से आवाता। एक अन्य ने लिखा- भोजपुरी किंग खेसारी लाल यादव का मुकाबला करने के लिए लोगों को दूसरा जन्म लेना पड़ेगा। काम की बात करें तो खेसारी लाल यादव ने अपनी नई फिल्म की जानकारी फैंस को दी है। फिल्म का नाम है- अग्नि परीक्षा। फिल्म का पोस्टर भी सामने आ चुका है, जो जुनून से भरा है।

Exit mobile version