News Room Post

होली से पहले वायरल हुआ खेसारी लाल यादव का सॉन्ग, जमकर गर्लफ्रेंड को लगाया रंग

Khesari Lal Yadav holi song: एक दूसरे यूजर ने लिखा- आसमान में तो सितारे बहुत हैं पर चांद जैसा कोई नहीं और हमारे भोजपुरी इंडस्ट्री में स्टार तो बहुत हैं लेकिन ली हमारे खेसारी लाल यादव जैसा कोई नहीं। एक अन्य ने लिखा- डांस करने के लिए तैयार हो जाए, खेसारी भाई का गाना आ गया है।

नई दिल्ली।इस साल देशभर में होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा। अभी होली में काफी समय है लेकिन सोशल  मीडिया पर नए-पुराने होली सॉन्ग वायरल होने लगे हैं। इसी में खेसारी लाल यादव का होली सॉन्ग सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है जिसमें वो अपनी गर्लफ्रेंड को जमकर रंग लगा रहे हैं। गाने को आज भी सोशल मीडिया पर जमकर रिस्पांस मिल रहा है और फैंस इस गाने को होली एंथम बता रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि खेसारी लाल यादव के गाने में क्या खास है।

 

होली सॉन्ग वायरल

खेसारी लाल यादव का गाना ‘दोसरा के माल बानी हो’ वायरल हो रहा है। गाने में खेसारी लड़की से कहते हैं कि हमें होली पर तुम्हारी चोली में रंग लगाना है लेकिन लड़की साफ मना तक देती है और कहती है- वो किसी दूसरे का माल है तो उसे हाथ लगाने की कोशिश न की जाए लेकिन खेसारी हार नहीं मान रहे हैं और रंग लगाने के लिए उतारी हूं। इस गाने को बहुत प्यार मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा- धासू गाने खेसारी भैया..मजा आ गया।

यूजर्स को पसंद आया गाना

एक दूसरे यूजर ने लिखा- आसमान में तो सितारे बहुत हैं पर चांद जैसा कोई नहीं और हमारे भोजपुरी इंडस्ट्री में स्टार तो बहुत हैं लेकिन ली हमारे खेसारी लाल यादव जैसा कोई नहीं। एक अन्य ने लिखा- डांस करने के लिए तैयार हो जाए, खेसारी भाई का गाना आ गया है। बता दें कि ये गाना 6 साल पहले रिलीज किया गया है और गाने को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है। खबर लिखे जाने तक गाने पर 6 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।

Exit mobile version