News Room Post

भरी महफिल में जब आम्रपाली दुबे को देख डोल गई थी खेसारी यादव की नियत, लेटाकर किया फिर बोल्ड रोमांस

नई दिल्ली। खेसारी लाल यादव को भोजपुरी जगत का ट्रेंडिंग सुपरस्टार कहा जाता है। उनका कोई भी गाना हो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। वहीं आम्रपाली दुबे भोजीवुड की क्वीन कही जाती हैं। यूपी से लेकर बिहार तक में एक्ट्रेस की गर्दा फैन फॉलोइंग है। भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी यादव की जोड़ी जहां अभिनेत्री काजल राघवानी संग पसंद की जाती है तो वहीं आम्रपाली दुबे और निरहुआ का साथ लोगों को खूब भाता है। लेकिन फ़िलहाल खेसारी और आम्रपाली की एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई है। इस वीडियो में खेसारी सबके सामने ही आम्रपाली के साथ लेटकर रोमांस करने लगते हैं जिसे देख हर कोई हक्का-बक्का रह जाता है। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…

खेसारी यादव और आम्रपाली का वायरल वीडियो:

खेसारी यादव और आम्रपाली दुबे का जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है इसमें आम्रपाली लाल रंग के घाघरे-चोली में हॉटनेस की सभी हदों को पार करती हुई नजर आ रही हैं, जहां भरी महफ़िल खेसारी यादव आते हैं और आम्रपाली को देखकर खेसारी की नियत डोल जाती है। इसके बाद वहां जो होता है उसे देख वहां मौजूद हर व्यक्ति हक्का-बक्का रह जाता है।

वीडियो में खेसारी यादव आम्रपाली को अपनी बाहों में कसकर जकड़ लेते हैं, तो कभी उनके गले पर धीरे से चूम लेते हैं। एक्टर यहीं नहीं रुकते बल्कि आम्रपाली को जमीन पर लेटाकर खुद भी उनके बेहद करीब लेट जाते हैं और फिर दोनों लिपटकर एक-दूसरे से जबरदस्त रोमांस करते नजर आते हैं। इस वीडियो में खेसारी और आम्रपाली पावरफुल डांस करते भी दिखाई देते हैं।

बता दें कि, ये वीडियो खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के साल 2018 में आए गाने ”मरद हमर बच्चा बा” का है। इस गाने को खेसारी यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है। गाने के लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे हैं वहीं गाने का म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है। बता दें कि ये गाना एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 270 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Exit mobile version