नई दिल्ली।भले ही होली आने में समय है लेकिन अभी से भोजपुरी सिनेमा में होली के रंगों की बहार आ गई है। पवन सिंह, अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव बैक टू बैक गाने रिलीज कर रहे हैं। हाल ही में खेसारी के आप का तो टेरहा है, ‘दोसरा के माल बानी हो’ और खाली उहे रंगेला जैसे होली सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं लेकिन अब खेसारी का नया होली सॉन्ग सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि खेसारी के गाने में क्या खास है।
रिलीज हुआ होली सॉन्ग
खेसारी लाल यादव का नया होली सॉन्ग रिलीज हुआ है जिसका नाम है- बाहर रहेला मरदा..। गाना कल रिलीज हो चुका है और आते ही सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है। गाने में एक्ट्रेस आस्था सिंह खेसारी की पत्नी हैं जो पति से वियोग नहीं सह पा रही हैं। वो कह रही है कि उनकी जवानी चढ़ती जा रही है और उनके मर्द बाहर है..ऐसे दर्द को ना तो सास समझ पा रही हैं और ना ही ननद..। इसके साथ ही गाने में खेसारी और आस्था का रोमांस भी देखने को मिल रहा है।
7 मिलियन के पार पहुंचा गाना
गाने को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। खबर लिखे जाने तक गाने पर 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। फैंस भी गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- नजरें न होती तो नजारा ना होता, भोजपुरी में खेसारी न होता तो किसी का गुजारा नहीं होता। एक दूसरे ने लिखा- वाह किया सोंग है अंदर के फिल्लिंग जाग गई। एक अन्य ने लिखा-ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव बोले बहुत अच्छा लगता है।