News Room Post

Kiara Advani And Sidharth Malhotra Wedding: अपडेट ! सलमान खान हो सकते हैं कियारा-सिद्धार्थ वेडिंग के गेस्ट, सिद्धार्थ की मां ने शादी को लेकर ये कहा

Kiara Advani And Sidharth Malhotra Wedding: आज से शादी के पहले के फंक्शन की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। और 6 फरवरी को दोनों की शादी होनी है दोनों ही एक परिणय सूत्र में बंध जाएंगे और एक ने रिश्ते की शुरुआत होने वाली है। यहां हम आपको कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी से जुड़ी अभी तक की अपडेट देने जा रहे हैं।

नई दिल्ली। सिद्धार्थ-कियारा वेडिंग के चर्चे जोरों से चल रहे हैं। पहले तो खबरों से सिर्फ ये कयास लगाए जा रहे थे कि 6 फरवरी को कियारा और सिद्धार्थ शादी करने वाले हैं। वहीं कपल्स अपनी तरफ से कोई भी खुलासा नहीं कर रहे थे और खुलासा करने से बच रहे थे। लेकिन खबरों ने लगातार पकड़ बनाई रखी और आज वही बात सच हो चली है। पिछले कुछ दिन से खबरों ने जोर पकड़ा है और अब सिद्धार्थ और कियारा की शादी में बस कुछ ही लम्हों का समय बचा है। आज से शादी के पहले के फंक्शन की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। और 6 फरवरी को दोनों की शादी होनी है दोनों ही एक परिणय सूत्र में बंध जाएंगे और एक ने रिश्ते की शुरुआत होने वाली है। यहां हम आपको कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी से जुड़ी अभी तक की अपडेट देने जा रहे हैं।

लगातार हम आपको सिद्धार्थ और कियारा की शादी की खबर दे रहे हैं। हाल ही में एक और खुलासा मीडिया पोर्टल ई-टाइम्स की तरफ से हुआ है और उन्होंने बताया है कि सलमान खान भी सिद्धार्थ और कियारा की शादी के कार्यक्रम का हिस्सा होने वाले हैं। वैसे तो सिद्धार्थ-कियारा ने कुछ महत्वपूर्ण लोगों को ही इस शादी में बुलाया है लेकिन इंडस्ट्री के जिन सुपरस्टार की भीड़ लगने वाली है उसमें हैं शाहिद कपूर, करण जौहर, मीरा राजपूत, वरुण धवन और ईशा अम्बानी इसके अलावा करीब 100 से 150 लोग जैसलमेर में होने वाली शादी का हिस्सा बनने वाले हैं। वहीं सलमान खान भी जैसलमेर जाएंगे ऐसी खबर आ रही है।

कल कियारा आडवाणी को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था जहां से वो जैसलमेर के लिए रवाना हुईं और फिर उन्हें जैसलमेर एयरपोर्ट पर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ देखा गया जिससे साफ जाहिर था कि मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया हुआ लहंगा अपनी शादी में कियारा आडवाणी पहनने वाली हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी कल जैसलमेर के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां पर वो अपने परिवार के साथ दिखे सिद्धार्थ की मां अपनी बहु कियारा आडवाणी को लेकर काफी उत्साहित हैं।

जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों शादी और शादी की रस्मों को अदा करेंगे। आज से शादी के पहले के फंक्शन मेहंदी और संगीत शुरू होने हैं। जिसमें सिद्धार्थ का परिवार वेडिंग कपल्स के लिए कुछ स्पेशल परफॉर्मेस का भी प्लान कर रहे हैं। इसके अलावा कियारा आडवाणी के भाई ने भी एक म्यूसिकल परफॉर्फेंस तैयार की है।

Exit mobile version