News Room Post

Kiara Advani: स्वर्ण मंदिर में माथा टेकते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी कियारा आडवाणी, खूबसूरती की हो रही चर्चा

नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कियारा आडवाणी की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है। उनकी पिछली फिल्म शेरशाह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम किया था। फिल्म में एक्ट्रेस ने डिंपल चीमा का रोल प्ले किया था जो लेफ्टिनेंट जर्नल विक्रम बत्रा की प्रेमिका हैं। अब एक्ट्रेस की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं क्योंकि वो बहुत प्यारे लिबाज में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने पहुंची। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की।

कियारा ने अपलोड किए फोटोज

दरअसल कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर दो फोटोज अपलोड किए है जिसमें वो स्वर्ण मंदिर में हाथ जोड़कर खड़ी हैं। एक्ट्रेस ने व्हाइट सूट और येलो कलर का बेहद सुंदर दुपट्टा अपने सिर पर ले रखा है। फोटो में एक्ट्रेस ने मंदिर की तरफ मुंह करके हाथ जोड़ रखे हैं। फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- आभारी। एक्ट्रेस ने दो फोटोज शेयर की है। एक फोटो में एक्ट्रेस ने आंखें मूंदी हुई हैं। दोनों ही तस्वीरें बहुत प्यारी हैं। फैंस भी फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।


सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं एक्ट्रेस

फोटोज सामने आने के बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी हैं। यूजर्स उनकी खूबसूरती के कसीदे पड़ने लगे हैं तो कोई उन्हें ब्यूटी क्वीन बता रहा है।  गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। बॉलीवुड में बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर देने के बाद एक्ट्रेस की गिनती टॉप हिरोइन्स में होती है। काम की बात करें तो एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 2 में नजर आने वाली हैं। फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्म जुग जुग जियो में नजर आएंगी जिसमें वरुण धवन, नीतू कपूर, अनिल कपूर, प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल भी नजर आएंगे।

Exit mobile version