नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Sidharth-Kiara Wedding) की शादी इन दिनों टॉक ऑफ दी टाउन बनी हुई है। टीवी, सोशल मीडिया, वेबसाइटों हर ओर जहां देखों वहां ही कियारा (Kiara Advani) और सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) की शादी की चर्चा बनी हुई है। दोनों ही बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टरों में से एक हैं। फिल्मी दुनिया में तो दोनों की जोड़ी सुपरहिट रही है साथ ही रियल लाइफ में भी दोनों के चर्चे खूब होते हैं।
आज 7 फरवरी 2023 सिद्धार्थ और कियारा दोनों की जिंदगी का सबसे अहम दिन है क्योंकि दोनों आज शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं। मेहंदी का कार्यक्रम भी हो चुका है। बीते दिन सोमवार को हल्दी और संगीत हुआ जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सिद्धार्थ और कियारा की हल्दी कार्यक्रम का वीडियो
Haldi Today ?#SidharthMalhotra#SidKiaraWedding#KiaraSidharthwedding#SidharthKiaraWedding#KiaraAdvani pic.twitter.com/FH1q0tAbuI
— Ayush (@Ayushh_11) February 7, 2023
ये है संगीत कार्यक्रम का वीडियो
आपको बता दें, दोनों राजस्थान के आज 7 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंधेंगे। ये शादी काफी ग्रेंड होगी जो कि जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होने वाली है। 83 कमरों वाले इस सूर्यगढ़ पैलेस में बगीचे, स्विमिंग पूल, आलीशान कमरों, हॉल से लेकर हर जरूरत की चीज है जो कि इसकी शानों शौकत को बढ़ाती है। इस शादी कार्यक्रम के लिए बीते 4 फरवरी से ही मेहमानों का आना शुरु हो गया था।
सिद्धार्थ-कियारा की शादी में शामिल होंगे ये लोग
जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होने जा रही कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को लेकर मेहमान लगभग पहुंच चुके हैं। अब तक पत्नी मीरा संग शाहिद कपूर, करण जौहर, माहिरा खान, संचिता त्रिवेदी, जूही चावला, सलमान अली, अरमान जैन के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के परिवार जैसलमेर पहुंच चुके हैं।
खास है शादी का फूड मेन्यू
इस शादी में मेहमानों के लिए मेन्यू भी काफी शानदार रखा गया है। कहा जा रहा है कि शादी के फूड मेन्यू में पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती, अमेरिकन, चाइनीज, मेक्सिकन, साउथ इंडियन और इटालियन डिशेज की डिशेज रखी गई हैं। अब बस फैंस को इंतजार है तो उस वक्त का जब सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और कियारा की शादी की पहली तस्वीर सामने आएगी।