नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की बहुचर्चित फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। फैंस को कार्तिक और कियारा की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। दोनों की फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अभी कुछ दिन पहले इनकी फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया जिसको फैंस ने काफी प्यार दिया। ट्रेलर में दोनों की दमदार केमेस्ट्री देखने को मिली है। अब ट्रेलर के बाद मेकर्स ने फिल्म का नया गाना आउट किया है। इस गाने के आउट होते ही इसके काफी व्यूज हो चुके है।तो चलिए हम आपको इस गाने के बारे में बताते हैं-
‘आज के बाद’ गाना हुआ आउट
फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ का नया गाना लॉन्च किया गया है। फिल्म के गाने का नाम ‘आज के बाद’ है। गाने में कियारा और कार्तिक आर्यन की शादी का सीन दिखाया गया है। जहां कार्तिक अपनी ही शादी में काफी झूमते-नाचते दिख रहे हैं। यह गाना इस सीजन का वेडिंग सॉन्ग बनने वाला है। गाने में कार्तिक और कियारा दूल्हा-दुलहन के रूप में दिख रहे हैं। वीडियो में कार्तिक आर्यन काफी खुश दिख रहे हैं लेकिन कियारा रस्मों के वक्त भावुक दिख रही है। इस शादी में आपको हल्दी, मेहंदी और शादी तीनों रस्में देखने को मिलेगी।
29 जून को होगी फिल्म रिलीज
वहीं गाने की बात करें तो गाने को मनन भारद्वाज और तुलसी कुमार ने गाया है। इस वीडियो को साझा करते हुए कियारा ने लिखा- आखेंं नम हैं लेकिन खुशियां भी संग हैं। कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Kartik Aaryan, Kiara Advani’s new song ‘Aaj ke baad’ from ‘Satyaprem Ki Katha’ is out now
Read @ANI Story |https://t.co/j6CKHukjVv#kartikaaryan #KiaraAdvani #satyapremkikatha pic.twitter.com/XyOgES6NtE
— ANI Digital (@ani_digital) June 10, 2023
इस गाने में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा अद्भुत!! बहुत खूबसूरत कियारा !! आपके हाव-भाव ही इस गीत को इतना प्रभावशाली बनाते हैं। तुम पर गर्व है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा मैं यह जानने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि कथा खुश क्यों नहीं है। वहीं एक यूजर ने लिखा कथा के रूप में आपका अभिनय बहुत ही शानदार है।