News Room Post

Sidharth-Kiara Video: पति के हाथों में हाथ डाले ससुराल रवाना हुईं कियारा, शादी के बाद मनाएंगी पहला करवाचौथ, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। बॉलीवुड के गॉर्जियस कपल कहे जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी को आज एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। दरअसल, बी-टाउन का ये लवी-डवी जोड़ा अपना पहला करवाचौथ मनाने के लिए दिल्ली रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था। यहां पर पैपराजी ने इनदोनो को घेर लिया और अब सिड-कियारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, सिद्धार्ध और कियारा का शादी के बाद ये पहला करवाचौथ है। ऐसे में सिद्धार्थ और कियारा दिल्ली स्थित सिद्धार्थ के घर अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करने निकल गए हैं। एयरपोर्ट पर सिड और कियारा हाथों में हाथ डाले कपल गोल्स देते दिखाई दिए।

सिड का हाथ थामें ससुराल चलीं कियारा

दिल्ली स्थित अपने ससुराल जाने के लिए कियारा आडवानी जब एयरपोर्ट पर पहुंची तो इस दौरान उन्होंने अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के हाथों में हाथ डाल रखा था। कियारा आडवानी इस दौरान कैजुअल लुक में नजर आईं। उन्होंने ब्लू डेनिम पलाजो के साथ व्हाइट कोर्सेट टॉप और पलाजो से मैचिंग कैप कैरी किया था। जिसमें वो बेहद कूल लग रहीं थी। वहीं उनके पति सिद्धार्थ भी ग्रे स्वेटशर्ट, ग्रे पैंट, ब्लू जूते और गॉगल्स में हमेशा की तरह डैशिंग लग रहे थे।

फैंस कर रहे हैं तारीफ़

सिद्धार्थ और कियारा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे अब इनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘क्यूट हाईट डिफ्रेंस, एन्जॉय योर वेकेशन’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘लवली कपल’ एक और यूजर ने लिखा- ‘ये जोड़ी बेस्ट है’ एक अन्य इंटरनेट यूजर ने लिखा- ‘क्यूट कपल एवर।’ इसी तरह हर कोई सिड और कियारा की तरफ करता नजर आ रहा है।

इस साल की थी शादी

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा से इसी साल 7 फरवरी को शादी की थी। इन्होनें राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में एक इंटिमेट वेडिंग सेरेमनी में एक-दूसरे को अपने हमसफ़र के रूप में चुना। इस शादी में दोनों के परिवार के अलावा इंडस्ट्री के इनके कुछ खास दोस्तों ने हिस्सा लिया था। बाद में सिड और कियारा ने एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी होस्ट किया था। अब अगले महीने 1 नवंबर को सिड और कियारा अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करेंगे। बता दें कि कियारा को हाल ही में नॉर्थ मुंबई के फेमस मुखर्जी दुर्गा पूजा पंडाल में शामिल होते देखा गया था, जहां से रानी मुखर्जी के साथ उनका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।

सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बाते करें तो वो जल्द ही अपनी आगामी फिल्म योद्धा में देखेंगे। इसके अलावा वह आगामी वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के साथ अपना डिजिटल डेब्यू भी करेंगे। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस श्रृंखला में विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।

Exit mobile version