नई दिल्ली। किच्चा सुदीप साउथ के जाने माने एक्टर में से एक हैं। साउथ में इस एक्टर की एक अलग ही फैन फॉलोविंग है। इसके अलावा सिर्फ साऊथ में ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट की ऑडियंस भी सुदीप को खूब पसंद करती है। सुदीप मुख्यतः कन्नड़ा फिल्म के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा उन्होंने हिंदी के अलावा कई अन्य दक्षिण की भाषाओं में भी काम किया है। किच्चा सुदीप अपनी डॉयलॉग डिलीवरी के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में ट्विटर पर भी सुदीप खूब एक्टिव दिखे थे जब उनकी और सुपरस्टार अजय देवगन के बीच ट्विटर पर भाषाओं को लेकर कुछ बहस सी हो गई। देखते ही देखते ये बहस बड़ी हो गई और मीडिया की खबरों का हिस्सा बन गई। हाल ही में किच्चा सुदीप ने अजय देवगन के बारे में टिप्पणी तो की ही है साथ ही साथ उन्होंने काजोल के बारे में भी बड़ी बात कही है। यहां हम इसी बारे में बताने वाले हैं।
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में किच्चा सुदीप ने काजोल को अपनी पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक बताया और ये भी बताया कि उनके साथ काम करना चाहते हैं और वो नहीं चाहते कि काजोल के पति यानी अजय देवगन सुदीप से नफ़रत करें। सुदीप से उनके अजय देवगन के साथ हुई बहस पर सवाल किया गया जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो सब अब खत्म हो चुका है। और कहा कि वो सिर्फ एक-दूसरे के नज़रिए की बात थी।
सीएनएन-न्यूज़ 18 के साथ हुए इंटरव्यू पर बात करते हुए सुदीप ने कहा, “मैं चाहता हूं कि मैं काजोल के साथ काम करूं लेकिन इसके लिए जरूरी है कि उनके पति मुझसे घृणा न करें। यह संघर्ष नहीं है, एक आशा है। सोचिए काजोल मेरे साथ काम कर रही है और अजय हमेशा वीडियो कॉल पर काजोल पर निगरानी रख रहे हैं। मैं नहीं चाहता हूं कुछ ऐसा हो, अजय देवगन इस समय मेरे सबसे प्यारे एक्टर में से एक हैं।”
किच्चा सुदीप ने आगे कहा, “हम सब ठीक हैं। हमने कोई तलवार नहीं पकड़ रखी है कि हमें एक-दूसरे से लड़ाई नहीं करना और एक-दूसरे को मारना नहीं है। वो एक डीबेट थी और लोगों के सामने सब हुआ था। वो कोई युद्ध नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि हम जब भी मिलेंगे तो हम एक साथ बैठकर कुछ पिएंगे। इसके अलावा वो बोले सब कुछ ठीक है।”
जब ये सवाल पूछा गया कि आप उस लड़ाई के बाद क्या अजय से मिले हैं या उनसे बातचीत हुई है। विक्रांत रोणा एक्टर ने बताया, “मेरे पास उनका फोन नम्बर नहीं है। अगर आपके पास है तो मैं बात कर सकता हूं। असल में मैं काजोल के नंबर के लिए ज्यादा उत्साहित हूं अगर वो मिलता है तो मेरे लिए ज्यादा अच्छा होगा। आपको बता दें मई 2022 में अजय और सुदीप में ट्विटर पर भाषा और फिल्म को लेकर एक छोटी सी बातचीत हो गई थी जिसने बाद में बड़ा रूप अख्तियार कर लिया था।