News Room Post

“कायरो को चुन-चुन कर मारो..”, पहलगाम आतंकी हमले पर जमकर बरसी आम्रपाली दुबे

Amrapali Dubey on Pahalgam terror attack: एक दूसरे पोस्ट में हमले में मरे कपल की फोटो पोस्ट कर आम्रपाली ने लिखा- भारत उन कायरों को कभी नहीं भूलेगा और न ही माफ करेगा..जिन्होंने मासूमों को मार डाला।

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं क्योंकि उनकी फिल्में बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद आती है। इन दिनों उनका गाना तेरा पटियाला सूट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और इसके अलावा उनकी फिल्म घूंघटवाली सुपरस्टार भी टीवी पर रिलीज होने वाली है लेकिन इतने काम के बीच एक्ट्रेस ने पहलगाम में घटी घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और सरकार से मांग की है कि वो आतंकियों को चुन चुन कर मारे। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या पोस्ट किया है।


पीएम मोदी से की सजा की मांग

आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया पर पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई घटना को लेकर गुस्सा जाहिर किया है। एक्ट्रेस ने दो पोस्ट शेयर किए हैं। पहले पोस्ट में लिखा है- भारत को उन आतंकियों और उनके हैंडलर को ट्रेक कर, पहचान कर मार गिराना चाहिए क्योंकि आतंकियों को ऐसी सजा देना जरूरी है जिसे धरती के अंत तक याद रखा जाए। एक्ट्रेस ने लिखा-जम्मू-कश्मीर आतंकवादी हमले के कुछ दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों और साजिशकर्ताओं को उनकी कल्पना से परे सजा मिलेगी।

कायरो को मार डालों- आम्रपाली दुबे

एक दूसरे पोस्ट में हमले में मरे कपल की फोटो पोस्ट कर आम्रपाली ने लिखा- भारत उन कायरों को कभी नहीं भूलेगा और न ही माफ करेगा..जिन्होंने मासूमों को मार डाला। हमारा दिल दुख और गुस्से से भरा है..उन आतंकियों की वजह से हमने कई मासूमों को खो दिया है..ये कायरता है। एक्ट्रेस के दोनों पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है। काम की बात करें एक्ट्रेस ने “स्वर्ग से प्यारा घर हमारा” फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके अलावा उनकी फिल्म रोजा की फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। हालांकि अभी तक फिल्म के रिलीज की तारीख सामने नहीं आई है..।

Exit mobile version