News Room Post

Pathaan On Burj Khalifa: दुबई में किंग खान का जलवा, एक डायलॉग के बाद चीखने-चिल्लाने लगे एक्टर के फैंस

Pathaan On Burj Khalifa: हाल ही में पठान का जलवा यूएई में देखने को मिला, जहां विश्व की सबसे लंबी इमारत बुर्ज खलीफा पर पठान फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया।

नई दिल्ली। पठान रिलीज से पहले ही छा चुकी है। फिल्म भले ही 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है लेकिन अभी से फिल्म को लेकर फैंस के बीच हाई लेवल का क्रेज देखने को मिल रहा है। मेकर्स भी फिल्म को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में पठान का जलवा यूएई में देखने को मिला, जहां विश्व की सबसे लंबी इमारत बुर्ज खलीफा पर पठान फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया। ये पहला मौका नहीं है जब बुर्ज खलीफा पर शाहरुख खान की किसी चीज का प्रमोशन किया हो। इससे पहले उनके जन्मदिन पर भी बुर्ज खलीफा पर हैप्पी बर्थडे शाहरुख दिखाया गया था।

किंग खान का दुबई में जलवा

किंग खान को हाल ही में दुबई में देखा गया , जहां वो फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। मेकर्स ने दुबई में पहले पठान फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट रिलीज किया और फिर दमदार ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर चलवाया। इसी दौरान शाहरुख बहुत ही कूल लुक में नजर आए। उन्होंने फुल स्लीव्स की ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक जींस पहन रखी थी जिसमें मल्टी पॉकेट थी।


इस लुक में शारुख खान बहुत ही डैशिंग लगे। एक्टर ने फैंस का दिल जीतने का भी एक मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने फिल्म का डायलॉग बोलते हुए कहा- जब पार्टी पठान के घर में रखोंगे तो पठान मेहमान नवाजी के लिए तो आएगा ही, साथ ही पटाखे लेकर भी आएगा। इस डायलॉग के बाद फैंस ने जोरदार तालियां भी बजाई।


यूएई में शाहरुख ने जीता फैंस का दिल

इस बात में कोई दोहराहें नहीं है कि इतना प्यार शाहरुख से भारत की जनता करती है, उतने ही फैंस उनके यूएई में हैं। एक्टर की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद एक धड़े ने एक बार फिर फिल्म का बॉयकॉट शुरू कर दिया है। एक यूजर ने एक्टर के कपड़ों पर कमेंट कर कहा- क्या बेल्ट खरीदने के पैसे नहीं थे, कम से कम बेल्ट तो पहन आते। एक यूजर ने लिखा- फिल्म का नाम पठान नहीं रखना चाहिए था।

Exit mobile version