News Room Post

Kirron Kher: जब किरण खेर कैंसर से जंग लड़ रही थीं तो पीएम मोदी की एक बात ने उन्हें कैसे प्रेरणा दी

Kirron Kher: किरण खेर, ने शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित के साथ देवदास जैसी फिल्म में काम भी किया। लेकिन उनकी असली पहचान बनी इण्डिया गॉट टैलेंट जैसे शो करके। उन्होंने इस शो के द्वारा अपना काफी नाम कमाया। वहीं किरण खेर हाल ही में कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से लड़ने में भी कामयाब रहीं। जब किरण खेर कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से लड़ रहीं थीं ऐसे समय में पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे बात की और उन्हें सांत्वना दी। इसके बारे में आपको हम बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। किरण खेर आज टीवी चैनेल्स पर जज के रूप में जानी जाने वाली वो एक्टर हैं जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। किरण खेर ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत 1983 में एक पंजाबी फिल्म से की। इसके अलावा 1990 की दशक में उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखा। मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल के साथ इन्होने सरदारी बेगम जैसी फिल्म बनाई जिसके लिए उन्हें स्पेशल ज्यूरी अवार्ड की कटेगरी में नेशनल फिल्म अवार्ड्स मिला। किरण खेर, ने शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित के साथ देवदास जैसी फिल्म में काम भी किया। लेकिन उनकी असली पहचान बनी इण्डिया गॉट टैलेंट जैसे शो करके। उन्होंने इस शो के द्वारा अपना काफी नाम कमाया। वहीं किरण खेर हाल ही में कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से लड़ने में भी कामयाब रहीं। जब किरण खेर कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से लड़ रहीं थीं ऐसे समय में पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे बात की और उन्हें सांत्वना दी। इसके बारे में आपको हम बताने वाले हैं।

आपको बता दें साल 2021 में अनुपम खेर ने खुद ये बताया था कि उनकी पत्नी किरण खेर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही हैं। जब किरण खेर कैंसर से लड़ रही थीं तो वो पार्लियामेंट में भी अनुपस्थित दिखीं। अपने कैंसर जैसी बीमारी के बारे में जिक्र करते हुए हाल ही में किरण खेर ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। और बताया है कि कैसे जब वो इस बीमारी से जूझ रहीं थीं तो कैसे पीएम मोदी ने उन्हें दिलासा दिया। और उस सहारे ने उन्हें उस बीमारी से लड़ने में मदद की।

किरण ने कहा, “जैसा की आप जानते हैं कि मैं पिछले साल स्वस्थ नहीं थी। मेरा मुंबई में ट्रीटमेंट चल रहा था। मेरे इस ट्रीटमेंट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे स्वास्थ की जानकारी लेने के लिए मुझे दो से तीन बार कॉल किया। मैं उस समय पार्लियामेंट में अपनी अनुपस्थिति को लेकर चिंतित थी। जब मैंने अपनी ये चिंता प्रधानमंत्री से जाहिर की तो उन्होंने कहा, आप सिर्फ अपनी सेहत का ख्याल रखें आपको और कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि आप ठीक हो जाएंगी। उनके इतने कहने के बाद मैंने बहुत रिलैक्स महसूस किया। उनका दिल इन मामलों में बहुत ज्यादा नरम है।

आपको बता दें किरण जौहर कैंसर के ट्रीटमेंट के बाद पूरी तरह से टीवी शो पर अपनी वापसी कर चुकी हैं। उनकी वापसी के बाद उनके बेटे सिकंदर खेर भी खुश हैं। किरण खेर चंडीगढ़ से सांसद हैं। इसके अलावा वो फेमस एक्टर अनुपम खेर की पत्नी भी हैं।

Exit mobile version