News Room Post

Kisi Ka Bhai Kisi KI Jaan: सलमान खान की “किसी का भाई किसी की जान” फिल्म से दूसरे गाने की रिलीज़ डेट

Kisi Ka Bhai Kisi KI Jaan: "किसी का भाई किसी की जान" फिल्म से पहला गाना "नइयो लगदा" वैलेंटाइन दे के मौके पर रिलीज़ किया गया और अब ये खबरें आ रही हैं कि सलमान की फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" फिल्म से दूसरा गाना "बिल्ली बिल्ली" भी रिलीज़ होने वाला है। कब रिलीज़ होगा फिल्म का दूसरा गाना यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। सलमान खान की इस साल की दो सबसे बड़ी फिल्म रिलीज़ होने वाली हैं। पहली फिल्म है “किसी का भाई किसी की जान” और दूसरी फिल्म टाइगर 3 है। “किसी का भाई किसी की जान” फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े देखने को मिलने वाली हैं। सलमान खान की फिल्म का दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं और पठान फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब सलमान खान की फिल्म का दर्शक बेशब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। “किसी का भाई किसी की जान” फिल्म से पहला गाना “नइयो लगदा” वैलेंटाइन दे के मौके पर रिलीज़ किया गया और अब ये खबरें आ रही हैं कि सलमान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” फिल्म से दूसरा गाना “बिल्ली बिल्ली” भी रिलीज़ होने वाला है। कब रिलीज़ होगा फिल्म का दूसरा गाना यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

आपको बता दें बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक़ 2 मार्च को “बिल्ली-बिल्ली” सांग को रिलीज़ किया जाएगा। खबरों की माने तो ये सांग में दर्शकों को काफी मनोरंजन मिलने वाला है और ये सांग दर्शकों को काफी एंटरटेन भी करेगा। इसके अलावा इस सांग को प्रमोट करने के लिए भी मेकर्स ने एक दूसरे तरह की रणनीति बनाई है जिसके द्वारा वो अब “बिल्ली-बिल्ली” गाने को प्रमोट कर रहे हैं।

आपको बता दें बहुत से मीडिया जर्नलिस्ट को फिल्म की टीम की तरफ से कैट मास्क भेजे गए हैं और उन्हें बताया गया है कि इसी तरह के मास्क का प्रयोग फिल्म के गाने में भी किया गया है। मेकर्स की तरफ से जर्नलिस्ट से अनुरोध किया गया है कि वो इस मास्क को पहनकर रील्स भी बनाएं। आपको बता दें मेकर्स इस सांग को 2 मार्च को रिलीज़ कर रहे हैं। वहीं दर्शक “किसी का भाई किसी की जान” फिल्म के ट्रेलर का भी इंतज़ार कर रहे हैं।

अभी तक ट्रेलर को रिलीज़ नहीं किया गया है। ऐसी संभावनाएं हैं कि ट्रेलर से पहले कुछ और गानों को मेकर्स की तरफ से रिलीज़ किया जाए। इस फिल्म में सलमान खान के साथ बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज़ गिल भी दिखने वाली हैं। इसके अलावा बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक भी फिल्म के कैमियो में नज़र आने वाले हैं। फिल्म को ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा।

Exit mobile version