News Room Post

KKBKKJ: सलमान खान की KKBKKJ फिल्म के लिए आरआरआर एक्टर राम चरण ने ली इतनी फीस

KKBKKJ: सलमान खान के अलावा इस फिल्म में साउथ एक्टर वेंकटेश भी नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा पूजा हेगड़े और रामचरण भी फिल्म में नज़र आने वाले हैं। हाल ही में रिलीज़ हुए सॉन्ग Yentamma में रामचरण की झलक देखने को मिली थी जहां पर सलमान के साथ वेंकटेश और रामचरण की झलक भी देखने को मिली थी। तो आखिर रामचरण ने फिल्म KKBKKJ के लिए कितनी फीस चार्ज की है यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

नई दिल्ली। भाईजान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” उनकी इस साल की रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है। दबंग एक्टर की इस साल दो बड़ी फिल्म रिलीज़ होने वाली हैं जिसमें एक टाइगर 3 वहीं दूसरी फिल्म है “किसी का भाई किसी की जान|” हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान की मौजूदगी देखकर दर्शकों का काफी मनोरंजन हुआ था और अब वो अपनी फिल्म लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं। सलमान खान के अलावा इस फिल्म में साउथ एक्टर वेंकटेश भी नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा पूजा हेगड़े और रामचरण भी फिल्म में नज़र आने वाले हैं। हाल ही में रिलीज़ हुए सॉन्ग Yentamma में राम चरण की झलक देखने को मिली थी जहां पर सलमान के साथ वेंकटेश और राम चरण की झलक भी देखने को मिली थी। तो आखिर राम चरण ने फिल्म KKBKKJ के लिए कितनी फीस चार्ज की है यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

राम चरण सिर्फ साऊथ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी बड़ा नाम हैं। जब से आरआरआर फिल्म के गाने को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है और फिल्म यूनिवर्सल स्तर पर सराही गई है तब से राम चरण का कद और भी अधिक बढ़ गया है। वहीं राम चरण की सलमान खान की फिल्म KKBKKJ की उपस्थिति को सभी सराह रहे हैं और चारों और उनकी तारीफ हो रही है। वेंकटेश, राम चरण और साथ में भाईजान का डांस दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

वहीं अगर बात करें कि राम चरण ने इस फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज की है तो आपको बता दें राम चरण ने इस फिल्म के लिए ज़ीरो रुपये फीस ली है। यानि की राम चरण ने सलमान खान की फिल्म के लिए एक रुपया भी चार्ज नहीं किया है और वो फ्री में अपना कैमियो KKBKKJ फिल्म में करने वाले हैं। न ही उन्होंने Yentamma सॉन्ग के लिए कुछ चार्ज किया और न ही अपने कैमियो के लिए फीस ली है।

आपको बता दें इससे पहले सलमान खान ने भी चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर में काम किया था और टाइगर 3 एक्टर ने एक भी रुपये फीस नहीं ली थी। फ़िलहाल इस सॉन्ग को करीब 24 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है। “किसी का भाई किसी की जान” फिल्म के ट्रेलर को 10 अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा और 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में भाईजान की फिल्म रिलीज़ होगी।

Exit mobile version