News Room Post

Manoj kumar Birthday: जानिए हरिकिशन गिरि गोस्वामी से मनोज कुमार बनने का सफर, लाल बहादुर शास्त्री को भी बनाया अपनी एक्टिंग का दीवाना

Manoj kumar Birthday: उन्हें एक देशभक्त एक्टर के रूप में भी जाना जाता है। तो आइए उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं अभिनेता मनोज कुमार से जुड़ी कुछ खास बातें...

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को  हुआ था। अपनी एक्टिंग से मनोज कुमार ने लोगों को देशभक्ति की भावना का गहराई से एहसास कराया। अभिनेता, शहीद-ए-आजम भगत सिंह से बेहद प्रभावित हैं और उन्होने शहीद जैसी देशभक्ति फिल्म में एक्टिंग किया तो कई लोगों की प्रेरणा बने। हिन्दी सिनेमा में मनोज कुमार ने बहुत देशभक्ति मूवी बनाईं। उन्हें एक देशभक्त एक्टर के रूप में भी जाना जाता है। तो आइए उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं, अभिनेता मनोज कुमार से जुड़ी कुछ खास बातें…

क्यों पड़ा मनोज कुमार नाम

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने अपनी काबिलियत, मेहनत और अपने दम पर खुद के लिए सिनेमा में एक बड़ा नाम बनाया था। एक समय था जब एक्टर के नाम से ही फिल्में हिट हो जाया करती थीं। अभिनेता का असली नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी था। लेकिन वह बचपन से ही अभिनेता दिलीप कुमार, अशोक कुमार को बहुत पसंद करते थे।  दिलीप कुमार की फिल्म ‘शबनम’ में उनका नाम मनोज कुमार था, और तब से ही उन्होंने हरिकिशन गिरि गोस्वामी से अपना नाम मनोज कुमार कर लिया था। मनोज कुमार ने कई देशभक्ति फिल्मों में अभिनय किया था, जिसकी वजह से उन्हें ‘भारत कुमार’ भी कहा जाने लगा था।

लाल बहादुर शास्त्री भी थे मनोज कुमार के फैन

अभिनेता मनोज कुमार की पहली फिल्म फैशन थी, जो कि 1957 में आई थी। उसके बाद 1965 में फिल्म शहीद से उन्हें लोकप्रियता मिलनी शुरु हो गई थी, उन्होंने अधिकतर देशभक्ति फिल्मों में अभिनय किया। वह एक फिल्म निर्माता एवं निर्देशक भी थे। मनोज कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर ‘उपकार’ बनाईं, जो नारे ‘जय जवान जय किसान’ पर आधारित थी। मनोज कुमार के फैंस की लंबी लिस्ट में एक नाम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री भी थे।

मनोज कुमार का वर्कफ्रंट

मनोज कुमार ने अपने करियर में कई हिट मूवी दीं, इन मूवी में ‘हिमालय की गोद में’  ‘वो कौन थी’, ‘हरियाली और रास्ता’ ,’शहीद’, ‘गुमनाम’, ‘पत्थर के सनम’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘उपकार’, ‘क्रांति मुख्य रूप से शामिल हैं। मूवी ‘उपकार’ के लिए अभिनेता मनोज कुमार को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था। मार्च 2014 में 60 और 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस नंदा ने इस दुनिया को छोड़ दिया था। तब बीबीसी हिंदी से बातचीत के दौरान अभिनेता मनोज कुमार ने नंदा को याद करते हुए एक किस्सा शेयर किया था। अभिनेता ने कहा था कि वो फिल्म शोर के लिए शर्मिला टैगोर को लेना चाहते थे लेकिन बात नहीं बन पाई। इसके बाद स्मिता पाटिल ने भी फिल्म के लिए मना कर दिया था। ऐसे में मनोज कुमार की धर्मपत्नी शशि ने उन्हें एक्ट्रेस नंदा से बात करने के लिए कहा। जिस पर अभिनेता ने कहा था, ‘अच्छा नहीं लगता वो इतनी बड़ी स्टार हैं और जिस काम को औरों ने रिजेक्ट कर दिया हो वो उसे क्यों करेंगी?’मनोज कुमार कहते हैं, “फिर मैंने अपनी पत्नी के कहने पर उन्हें फोन किया और नंदा जी ने मुझे अपने घर बुलाया और कहा कि मैं एक शर्त पर आपकी ये फिल्म हिस्सा बनूंगी और वो शर्त ये है कि मैं इस फिल्म के लिए आपसे एक रुपया नहीं लूंगी। एक्टर ने आगे बताया था, ‘किसी के एहसान का बदला आप नहीं चुका सकते लेकिन फिर भी मैंने हर कोशिश की थी कि नंदा जी का एहसान उतार सकूं, लेकिन मैं ऐसा करने में असमर्थ रहा…

Exit mobile version