News Room Post

Real Name Of John Abraham: जानिए क्या है जॉन अब्राहम का असली नाम, क्यों अभिनेता ने बदला अपना नाम?

नई दिल्ली। जॉन अब्राहम को कौन नहीं जानता है उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस से भी एक अलग पहचान बनाई है। जॉन अब्राहम की फिटनेस का हर कोई मुरीद है। जॉन अब्राहम ने पठान फिल्म के बाद काफी सुर्खियां बटोरी है। फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण के साथ ही जॉन अब्राहम की भी लोगों ने खूब तारीफ की। जॉन अब्राहम एक भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं जो हिंदी फिल्मों में काम करते हैं। एक्टर अपने दमदार एक्शन और व्यक्तित्व के लिए जाने जाते है। जॉन अब्राहम का जन्म 17 दिसंबर 1972 को मुम्बई में हुआ था। एक्टर 50 साल के हो गए है और 50 साल होने के बाद भी एक्टर को देख कर कोई कह नहीं सकता है कि ये 50 साल के है। अपने आप को अभिनेता ने इस तरह से फिट रखा है कि उनको देखकर लगता है कि 25 साल के ही है अभी। वहीं एक्टर के बारे में बात करें तो बहुत कम लोग जानते है कि जॉन अब्राहम का असली नाम ये नहीं बल्कि कुछ और है तो चलिए जानते है कि एक्टर का असली नाम क्या है।

जॉन अब्राहम का असली नाम

जॉन अब्राहम के नाम से मशहूर एक्टर का असली नाम फरहान अब्राहम है। जॉन का ईरानी नाम फरहान है लेकिन उनके पिता जो कि सिरियन क्रिश्चियन है उन्होंने उनका नाम जॉन रखा था। इस नाम से ही जॉन ने इंडस्ट्री में कदम रखा और सफलता हासिल की। जॉन ने बताया कि उन्हें कई बार जॉन नाम बदलने को कहा गया लेकिन उन्होंने इस नाम से ही अपनी एक पहचान बनाई।

जॉन की फिल्में

जॉन अब्राहम ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। एक्टर ने पठान, एक विलेन रिटर्न, अटैक पार्ट 1, धूम, सत्यमेव जयते, जिस्म, फोर्स, रॉकी हैंडसम, दोस्ताना, ढिशूम जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। जॉन को एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला है और पांच फिल्मफेयर पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट भी हुए है। एक सफल मॉडलिंग करियर के बाद, अब्राहम ने अपने अभिनय की शुरुआत कामुक थ्रिलर फिल्म जिस्म से की, जो एक स्लीपर हिट थी।

Exit mobile version