नई दिल्ली। करण जौहर बॉलीवुड का वो नाम है जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। करण जौहर बॉलीवुड के शानदार डायरेक्टर है। हर एक्टर या एक्ट्रेस का सपना होता है कि वह एक बार तो करण जौहर की फिल्म में काम करें। करण जौहर ने बॉलीवुड के कई स्टार किड को लॉन्च किया है। इसी कारण करण को काफी ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ता है। करण जौहर को नेपोटिज्म को बढ़ावा देना का भी इल्जाम लगता है। बॉलीवुड के इतने बड़े फिल्मकार करण जौहर को कौन नहीं जानता है लेकिन उनकी उनके बारे में बहुत कम लोग जानते है कि उनका असली नाम करण नहीं बल्कि कुछ और है। तो चलिए जानते है कि आखिर क्या है करण जौहर का असली नाम-
करण जौहर का असली नाम
करण जौहर का असली नाम करण धर्मा कामा जौहर है। वहीं ऐसा भी कहा जाता है कि करण का असली नाम राहुल जौहर भी था लेकिन यह नाम उनका सिर्फ 12 दिन के लिए पड़ा था। उसके बाद वह करण धर्मा कामा जौहर का नाम ही रखा गया। बड़े होने के साथ-साथ करण ने अपना नाम भी छोटा कर दिया फिर इन्हें करण जौहर या केजो के नाम से पुकारा जाने लगा।
करण की फिल्में
करण जौहर ने कुछ-कुछ होता हैं, कभी खुशी कभी गम, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ए दिल है मुश्किल, माई नेम इज खान, कल हो ना हो, कभी अलविदा ना कहना, योद्धा, धड़क, लाइगर, सेल्फी, कलंक, मोहब्बतें, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, लस्ट स्टोरी, ये जवानी है दीवानी, ओम शांति ओम, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, हंपटी शर्मा की दुल्हनिया, शानदार, गोविंदा नाम मेरा और शेरशाह जैसी शानदार फिल्में की है।