नई दिल्ली। टीवी की दुनिया के पॉपुलर रियलिटी शो इंडियन आइडल के नए सीजन ‘इंडियन आइडल 15’ का आगाज हो चुका है और शो ने आते ही टीआरपी बटोरना शुरू कर दिया है। शो मे बतौर जज इस बार विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और बादशाह नजर आ रहे हैं। इस बार ऑडिशन राउंड से ही शो में एक से बढ़कर एक सिंगर आ रहे हैं जिनके लोग दीवाने हुए जा रहे हैं। इनकी क्लिप्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अब ऐसी ही एक सिंगर हैं बिहार की राधा श्रीवास्तव जो पूर्वांचल से निकलकर इंडियन आइडल के मंच तक जा पहुंची हैं। इन्होनें ऑडिशन से पहले पति के पैर छुए, फिर छोटी-सी बिटिया को प्यार किया और इसके बाद गाने की शुरुआत की। राधा का ये क्लिप अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और हर कोई उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है। तो चलिए बताते हैं कौन हैं इंडियन आइडल की ये ट्रेंडिग सिंगर राधा श्रीवास्तव?
कौन है राधा श्रीवास्तव:
राधा श्रीवास्तव एक स्टैब्लिश्ड भोजपुरी फोक गायिका हैं जो बिहार के पूर्वांचल से ताल्लुक रखती हैं। राधा के परिवार में सभी संगीत से जुड़े हैं। उनके पिताजी भी गाते हैं और यहीं से राधा को भी संगीत में रूचि हुई। इसके बाद राधा भी बचपन से गाने लगी। उनका गाना लोगों का मन मोहने लगा। दरअसल, राधा के पिताजी भजन-कीर्तन और आर्केस्ट्रा में गाया करते थे। राधा भी अपने पिता के साथ गाने जाती थीं और यहीं से उन्होंने सिंगर बनने का सपना देखा। बेटी के इसी सपने को साकार करने के लिए राधा के पिता ने उन्हें संगीत की तालीम हासिल करने लखनऊ भेज दिया।
पहली बार ऐसे मिला ब्रेक:
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब राधा इंडियन आइडल जैसे किसी बड़े मंच पर आई हों। इससे पहले वो कई और सिंगिंग रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। राधा पहली बार बिग गंगा टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो सा रे गा मा पा रंग पुरवैया में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं थीं। इसके बाद राधा साल 2018 में स्टार प्लस के पॉपुलर सिंगिंग शो ”दिल है हिंदुस्तानी” में नजर आईं और इस शो से उन्हें पूरे देश में पहचान मिली। अब फिलाहल राधा इंडियन आइडल 15 में बतौर कन्टेस्टेंट नजर आ रही हैं।
बता दें कि राधा की सोशल मीडिया प्रेजेंस भी काफी तगड़ी है। राधा श्रीवास्तव को इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा 293K लोग फॉलो करते हैं।