News Room Post

Who Is Hansraj Raghuwanshi: जानिए कौन हैं हंसराज रघुवंशी? जिनके गाने के पीएम मोदी भी हुए फैन

नई दिल्ली। आख़िरकार लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। आने वाले 22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है और इसकी तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। अब इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर भगवान राम के स्वागत के लिए जय श्री राम’ भजन साझा किया है, जिसे सिंगर हंसराज रघुवंशी ने अपनी आवाज दी है। पीएम के ट्वीट करते ही हंसराज रघुवंशी एकाएक ट्रेंड में आ गए हैं और हर कोई उनके बारे में जानने को बेताब नजर आ रहा है। तो चलिये हम बताते हैं आपको कि आखिर कौन हैं प्रभु श्रीराम के लिए भजन गाने वाले हंसराज रघुवंशी!


सिंगर और कंपोजर हंसराज हंस मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की, मांगल गांव के रहने वाले हैं। हंसराज की प्राथमिक शिक्षा हिमाचल में ही हुई। इसके बाद उन्होंने बी.कॉम करने के लिए एमएलएसएम कालेज, सुंदरनगर मंडी में दाखिला ले लिया। हंसराज रघुवंशी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था, जिस वजह से वो एक ही क्लास में चार बार फेल हो गए। गाने का शौक था लेकिन घर में पैसों की जरुरत थी। घर की माली हालत ठीक नहीं थी जिस कारण, जिस कॉलेज में नामांकन था उसी कॉलेज की कैंटीन में काम करना शुरू कर दिया।

‘मेरा भोला है भंडारी से मिली पहचान’

हंसराज रघुवंशी ने कुछ दिन मजदूरी करते हुए हिमाचल में ही अपना पहला गाना ”बाबा जी” यूट्यूब पर डाला। इसके बाद 2018 तक उन्होंने कई गाने गाये। फिर साल 2019 में उनका गाना ”मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी” आया जो रातों-रात देशभर में पॉपुलर हो गया और ये हंसराज रघुवंशी की जिंदगी का टर्निंग पॉइंट रहा। यहां से उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इसके बाद से अब तक उन्होंने 50 से ज्यादा गाने गाये हैं और अब एक बार फिर वो अपने राम भजन को लेकर सुर्ख़ियों में आ गए हैं।

Exit mobile version