News Room Post

Who is Sarla Bhabhi: जानिए कौन है OTT की पॉपुलर सरला भाभी, जिनके बोल्ड सीन देख छूट जाते है फैंस के पसीने

Who is Sarla Bhabhi: पिछले कुछ सालों में ओटीटी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय प्लेटफार्म बनकर उभरा है। इतना ही नहीं ओटीटी प्लेटफार्म ने कई नये चेहरों को भी एक पहचान दी है जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी हुआ है। ओटीटी का एक ऐसा ही किरदार है 'सरला भाभी' का जो लोगों खासकर पुरुष वर्ग के बीच बेहद लोकप्रिय है।

नई दिल्ली। ओटीटी की दुनिया ने देश के कई छोटे-बड़े एक्टर्स को ऐसा प्लेटफार्म दिया है जहां से वो अपना हुनर पूरी दुनिया को दिखा रहे हैं। पिछले कुछ सालों में ओटीटी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय प्लेटफार्म बनकर उभरा है। इतना ही नहीं ओटीटी प्लेटफार्म ने कई नये चेहरों को भी एक पहचान दी है जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी हुआ है। ओटीटी का एक ऐसा ही किरदार है ‘सरला भाभी’ का जो लोगों खासकर पुरुष वर्ग के बीच बेहद लोकप्रिय है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं सरला भाभी के बारे में।

कौन है सरला भाभी ?

‘सरला भाभी’ का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस का नाम राजसी वर्मा है। राजसी वर्मा ने ओटीटी प्लेटफार्म पर ‘चरमसुख’, ‘बायोलॉजी टीचर’ और ‘पलंगतोड़ डबल धमाका’ जैसी वेब सीरीज में काम किया है। साल 2019 में राजसी पहली बार तब सुर्ख़ियों में आई थी जब उन्हें उल्लू एप्प पर ‘चरमसुख (मॉम एंड डॉटर)’ और ‘चरमसुख सौतेला प्‍यार’ में देखा गया था।

फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम

राजसी वर्मा मुंबई में जन्मी हैं और यहीं पली-बढ़ी भी हैं। राजसी 11 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं। राजसी वर्मा साल 2016 में आई फिल्म ‘बेईमान लव’ में नजर आई थीं राजसी वर्मा ने साल 2011 में स्टार प्लस के फेमस टीवी शो ‘दिया और बाती हम’ से अपना डेब्यू किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘सावधान इंडिया’, ‘ये हैं मोहब्बतें’, ‘कसम तेरे प्‍यार की’, ‘सुहानी सी एक लड़की’ और ‘ऐ जिंदगी’ जैसे शोज में छोटे-बड़े रोल में नजर आ चुकी हैं।

विक्रम भट्ट की सीरीज में मिला मौका

राजसी वर्मा को साल 2018 में विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ‘तंत्र’ से ओटीटी प्लेटफार्म पर आने का मौका मिला और कुछ हद तक यहां से राजसी के करियर की गाड़ी आगे बढ़ी लेकिन राजसी को असली पोपुलैरिटी और पहचान उनके ‘सरला भाभी’ के किरदार से मिली। इस किरदार के लिए राजसी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और अपने बोल्डनेस का टेम्परेचर हाई कर दिया।

पिता भी हैं एक्टर

राजसी वर्मा मुंबई में अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनके पिता शिव कुमार वर्मा भी एक एक्टर हैं और टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी नजर आ चुके हैं।

Exit mobile version