News Room Post

Who is Shweta Sharda: जानिए कौन है Shweta Sharda, जो Miss Universe 2023 में करेंगी भारत की नुमाइंदगी

Who is Shweta Sharda: सनद रहे कि मिस दिवा का ब्यूटी कॉन्टेस्ट 27 अगस्त, 2023 को आयोजित किया गया था। श्वेता शारदा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम किया। वहीं, भारतीय दर्शकों के लिए, अंतिम प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स के यूट्यूब चैनल और एक्स अकाउंट पर भारतीय मानक समय के अनुसार 19 नवंबर को सुबह 6:30 बजे से उपलब्ध हो जाएगी।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अभी श्वेता शारदा को लेकर चर्चाओं का बाजार अच्छा खासा गुलजार हुआ पड़ा है। हर किसी के जेहन में श्वेता के बारे में जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। आखिर हो भी क्या ना, क्योंकि श्वेता मिस यूनिवर्सिस जैसी प्रतियोगिता में वैश्विक मंच पर भारत की नुमाइंदगी करने जा रही हैं। श्वेता पेशे से मॉडल, डांसर और कोरियोग्राफर हैं, जो कि अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनीं रहती हैं।इसके अलावा वो ब्यूटी कॉम्पिटिशन में भी हिस्सा लेने जा रही है। बता दें कि इस कॉम्पिटिशन में 84 देश हिस्सा लेने जा रहे हैं। आइए, इस रिपोर्ट में जानते हैं कि आखिर श्वेता शारदा कौन है।


तो श्वेता के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा है कि इन्होंने महज 16 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था। कम उम्र में ही इन्होंने कई डांस रियालिटी शो में हिस्सा लिया। श्वेता ने डांस इंडिया डांस सीजन 6, डांस दीवाने के पहले सीजन और डांस प्लस 6 में भी भाग लिया। श्वेता शारदा ने झलक दिखला जा सीजन 10 में कोरियोग्राफर के रूप में भी काम किया हुआ है। म्यूजिक वीडियो “मस्त आंखें” में स्क्रीन स्पेश साझा किया था। इन्होंने अपने काम से दर्शकों को खासा प्रभावित किया है। आपको बता दें कि अगस्त 2023 में, शारदा को मिस दिवा 2023 (Miss Diva 2023) प्रतियोगिता के लिए 16 आधिकारिक प्रतियोगियों में हिस्सा लिया था।

सनद रहे कि मिस दिवा का ब्यूटी कॉन्टेस्ट 27 अगस्त, 2023 को आयोजित किया गया था। श्वेता शारदा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम किया। वहीं, भारतीय दर्शकों के लिए, अंतिम प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स के यूट्यूब चैनल और एक्स अकाउंट पर भारतीय मानक समय के अनुसार 19 नवंबर को सुबह 6:30 बजे से उपलब्ध हो जाएगी। बहरहाल, बतौर पाठक आपका इस पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी ब़ड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.क़ॉम

Exit mobile version