News Room Post

Bigg Boss 16 Contestant MC Stan: जानिए कौन है बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट एमसी स्टेन

Bigg Boss 16 Contestant MC Stan: सलमान खान ने एमसी स्टेन के स्ट्रगल से लकर उनके सक्सेस तक की पूरी स्टोरी सुनकर उनकी तारीफ करने को मजबूर हो गए। वहीं शो के होस्ट और बॉलीवुड के भाई जान ने एमसी स्टेन से कहा कि हमें आप पर गर्व हैं। इसके साथ ही सलमान ने एमसी स्टेन के साथ स्टेज पर काफी मस्ती भी की जिससे दर्शक काफी एंटरटेन हुए।

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 के शुरू हुए अब कुछ हफ्ते गुजर चुके हैं जिसमें इस बार 16 कंटेस्टेंट को शो में जगह मिली हैं उनमें से एक हैं एमसी स्टेन जो कि मशहूर रैपर हैं। एमसी पुणे में एक मुस्लिम परिवार में जन्मे हैं और इसके साथ ही वह बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक भी रखते थे। शुरूआती दौर में एमसी स्टेन को काफी ताने सुनने पड़े क्योंकि वह पढ़ाई से ज्यादा गाने पर ज्यादा ध्यान देते थे। एमसी स्टेन ने बिग बॉस में एंट्री लेते ही सलमान खान का दिल जीत लिया। सलमान खान ने एमसी स्टेन के स्ट्रगल से लकर उनके सक्सेस तक की पूरी स्टोरी सुनकर उनकी तारीफ करने को मजबूर हो गए। वहीं शो के होस्ट और बॉलीवुड के भाई जान ने एमसी स्टेन से कहा कि हमें आप पर गर्व हैं। इसके साथ ही सलमान ने एमसी स्टेन के साथ स्टेज पर काफी मस्ती भी की जिससे दर्शक काफी एंटरटेन हुए।

मात्र 12 साल की उम्र से ही गाया गाना

एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख हैं। अल्ताफ पुण में रहते हैं और इन्होंने मात्र 12 साल की उम्र से ही गाना गाना शुरू कर दिया था इन्होंने सबसे पहले कव्वाली गाई थी। एमसी मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं। एमसी स्टेन ने वैसे तो कई गाने गाए हैं लेकिन इनका वाटा गाना काफी फेमस हुआ था। और इनके इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इनके इस गाने पर यूट्यूब में 21 मिलीयन से ज्यादा व्यूज थे। और इनका यह गाना काफी फेमस भी हुआ था। एमसी स्टेन को इंडिया का Tupac कहा जाता हैं।

एमसी स्टेन की नेटवर्थ

एमसी स्टेन ने हिप-हॉप में एक अलग ही पहचान बनाई हैं। हिप हॉप में आने से पहले वह बी- व्वाइंग करते थे। एमसी स्टेन महज 23 साल के हैं और इस उम्र में भी वह इतना कमा रहें हैं। एमसी स्टेन की नेटवर्थ 50 लाख रुपये तक की हैं। और उनका यूट्यूब चैनल भी हैं जो कि काफी प्रचलित हैं। एमसी स्टैन की इन सब बातों को सुनकर सलमान ने रहा हमें आप पर गर्व हैं।

Exit mobile version