नई दिल्ली। बिग बॉ शो को शुरू हुए एक हफ्ता हो गया है जिसमें कई कंटेस्टेंट छा गए है तो कई अपनी हरकतों की वजह से यूजर्स के ट्रोल का शिकार हुए। शो के शुरू होते ही कंटेस्टेंट के बीच काफी झगड़े होते देखे गए जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में आईं शालीन भनोट और अर्चना गौतम की लड़ाई। जहां एक टास्क के दौरान दोनों में झगड़ा हुआ और शालीन ने अर्चना को धक्का मार दिया जिससे अर्चना गौतम बहुत ज्यादा गुस्सा गई और उन्होंने बिग बॉस से शालीन भनोट को निकालने का आग्रह भी किया। अर्चना गौतम की गुहार बिग बॉस ने सुनी और शालीन भनोट को सजा भी दी कि अब शालीन भनोट शो में कभी कैप्टन नहीं बन पाएंगे और दो हफ्ते के लिए नॉमिनेट भी कर दिए गए। तो चलिए हम आपको बताते है आखिर शालीन भनोट कौन है?
कई टीवी सीरियल का हिस्सा रहे शालीन
शालीन भनोट का जन्म 15 नवंबर को जबलपुर में हुआ हैं। शालीन एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। एक्टर को कई टीवी सीरियल में एक्टिंग करते हुए देखा गया हैं। शालीन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की हैं। शालीन भनोट ने टीवी शो “सात फेरे” से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा हैं। इसके बाद एक्टर कुलवधु, काजल जैसे शोज का भी हिस्सा रहे। इसके बाद शालीन नागिन में भी काम कर चुके हैं।
2015 में हुआ तालाक
साल 2009 में शालीन मे दलजीत कौर से शादी की थी, दलजीत कौर शालीन की को-स्टार थी दोनों ने कुलवधु में साथ काम किया था। शुरूआत में दोनों की प्रेम कहानी अच्छी चल रही थी लेकिन बाद में दोनों के रिश्तें में कड़वाहट आना शुरू हो गई थी जिसकी वजह से साल 2015 में दोनों ऑफिशियल तौर पर अलग हो गए थे। शालीन और दलजीत कौर का एक बेटा भी हैं। दलजीत कौर ने शालीन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे एक्ट्रेस ने शालीन पर मारपीट और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे संगीन आरोप लगाए थे। केस दर्ज हुआ लेकिन शालीन के खिलाफ कोई सबूत ना मिलने पर उन्हें छोड़ दिया गया।